समाज के संदीप छीपा को मिलेगा आदर्श युवा महानायक सम्मान 2025 30-04-2025
 दौसा/मथुरा|दौसा निवासी संदीप छीपा को मानव जीवन की उत्कृष्टता के हितों में आदर्श युवा महानायक सम्मान 2025 से सम्मानित किया जाएगा।संस्कारशाला मथुरा उत्तर प्रदेश के समन्वयक डॉक्टर दीपक गोस्वामी के निर्देशानुसार मथुरा में आयोजित किये जाने वाले संस्कार महाकुंभ 2025 कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। यह कार्यक्रम 6 से 8 जून तक आयोजित होगा। इसमें समाजसेवी,ब्यूरो क्रिएट, संत,फिल्मी हस्तियों के साथ मंत्रियों,विधायक,प्रतिष्ठित कलाकार,उद्योगपति सभी उपस्तिथि देंगे।संदीप छीपा को समाज सेवा व लेखन कार्य करने के लिए करने के लिए सम्मानित किया जाएगा।संस्था द्वारा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया जा रहा है।देश के 111 नामी निःस्वार्थ समाज सेवा में रत कर्म योगियों को इस कार्यक्रम में सम्मानित किया जा रहा है।संदीप छीपा के सामाजिक कार्यो को देखते हुए उन्होंने उन्हें आदर्श युवा महानायक सम्मान समारोह में सम्मानित करने के लिए आमंत्रित किया है।संदीप ने इस सम्मान के चयनित होने के बाद कहा कि लगातार सामाजिक कार्य करते रहने तथा हर किसी के सुख दुख में निस्वार्थ भावना के साथ समर्पित रहने की वजह से सोच सम्मानित हुई है।इस अवसर पर नीरज त्रिपाठी,सूरज आर्टिस्ट,अर्चना सिंगर,कवि कृष्ण कुमार सैनी,ऋषभ शर्मा,अशोक खेड़ला ने खुशी जताई है।
|
संत शिरोमणि नामदेव जी के नाम पर हुआ सड़क का नामकरण 26-04-2025
अजमेर/राजस्थान(हंसराज लोदा)|विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव जी देवनानी के निर्देश पर अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र की चार प्रमुख सड़कों का नामकरण संतों,वीर शहीदों और महापुरुषों के नाम पर किया गया है।संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता वाली कमेटी ने,नामकरण के इन प्रस्तावों पर सहमति दी है।संत शिरोमणि श्री नामदेव जी महाराज,शहीद स्व.मेजर नटवर सिंह शक्तावत,शहीद अविनाश माहेश्वरी,वीरांगना झलकारी बाई के नाम पर अब ये सड़कें जानी जाएंगी।इसके साथ ही एलिवेटेड रोड का नाम बदलकर रामसेतु करने पर भी श्री वासुदेव जी देवनानी ने स्वीकृति प्रदान करी है।
|
श्रीमति प्रभा जी नामदेव बनी झाँसी की जिलाध्यक्ष 23-04-2025
झाँसी/उत्तरप्रदेश(प्रेम भैया नामदेव)|अखिल भारतीय दर्जी महिला महासभा ने श्रीमति प्रभा नामदेव जी को झांसी जिले से अखिल भारतीय दर्जी महिला महासभा जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है।इस नियुक्ति पर उत्तर प्रदेश की महिला प्रदेश अध्यक्षा प्रज्ञा नामदेव(श्वेता) ने प्रभा जी नामदेव को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
|
शोक संदेश 23-04-2025
इंदौर(संजय बिलोरिया)|अत्यंत दुःख के साथ सुचित किया जाता है श्री राजेन्द्र जनवासिया के पुत्र परवी के छोटे भाई सतीश,रवि की भाभी पंकज जनवासिया(एम्बुलेंस वाले) की धर्मपत्नी श्रीमती रूपाली का दुखद निधन हो गया है।जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 23-04-2025 बुधवार को दोपहर 2.30 बजे निज निवासी 4/2 रामगंज जिन्सी से पंचकुईया मुक्तिधाम जावेगी।
शोकाकुल:-जनवासिया परिवार
Mob.982-668-9950 श्रध्दांजलि:-परम् पिता परमेश्वर से प्रार्थना पवित्र आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें एंव जनवासिया परिवार को दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
|
शोक संदेश 22-04-2025
इंदौर/मध्यप्रदेश(संजय बिलोरिया)|अत्यंत दूःख के साथ सुचित किया जाता है कि स्व.श्री भंवर लाल जी गुलगांवा के अनुज श्री संजय गुलगांवा के पिताजी श्री रामकृष्ण जी गुलगांवा रिटायर्ड नगर निगम इंदौर राजस्व विभाग के पूर्व अधिकारी का स्वर्गवास दिनांक 22.04.2025 मंगलवार को हो गया है।जिनकी अंतिम यात्रा निज निवास स्थान 39 सांखला कॉलोनी अखंड धाम के पीछे एरोड्रम रौड़ इंदौर से पंचकुईया मुक्तिधाम शाम 5:00 बजे जाएगी।शोकाकुल:-गुलगावा परिवार मो.9826029644
परम् पिता परमेश्वर पवित्र आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें और परिवार को दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
|
श्रीमति लेखा जी नामदेव जिलाध्यक्ष नियुक्त 20-04-2025
ललितपुर/उत्तरप्रदेश(प्रेम भैया नामदेव)|श्रीमति लेखा नामदेव जी को अखिल भारतीय दर्जी महिला महासभा ने ललितपुर जिलाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है।उत्तर प्रदेश की प्रदेश अध्यक्ष(अ.भा.द.म.म.)प्रज्ञा नामदेव(श्वेता) जी ने नव नियुक्त अध्यक्षा को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
|
शोक संदेश 18-04-2025
जावद/नीमच/मध्यप्रदेश(आशीष नामदेव)|अत्यंत दुख के साथ सूचित किया जाता है कि रोशन लाल,दिलीप कुमार,प्रकाशचंद्र,भरत कुमार,जगदीशचंद्र,नवनीत के काका जी,मुकेश,शौकीन,विनोद,गोपाल,श्रीकांत एवं अशोक के पूज्य पिताजी,संदीप,अनिल,अनिरुद्ध,अभिषेक,मयंक,अंतरिक्ष ,विनायक एवं अथर्व के दादाजी,कपीश,नंदन एवं गर्वित के पडदादा जी श्री हजारीलाल जी पिरिया का देवलोक गमन आज दिनांक को हो गया है।जिनकी अंतिम यात्रा दिनांक 19/05/ 2025 प्रातः निज आवास(बटकेश्वर महादेव मंदिर के पास) से निकलेगी। भगवान दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देवे।
|
श्री नामदेव छीपा समाज आम मेवाड़ महासभा की साधारण बैठक संपन्न 17-04-2025
 भीलवाड़ा/राजस्थान(सत्यनारायण सरावगी/श्रेष्ठिराज चाचेदिया)|श्री नामदेव छीपा समाज आम मेवाड़ महासभा की साधारण बैठक नामदेव छीपा समाज के चारभुजा मंदिर सांगानेर में नामदेव छीपा समाज के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष प्रेम सुख का कांकरवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई।भगवान चारभुजा नाथ एवं संत शिरोमणि श्री नामदेव जी महाराज को पुष्प माला अर्पित कर आयोजित की गई।जिसमें उपस्थित सभी समाज बंधुओ ने सर्व सहमति से प्रकाश जोशी चुनाव अधिकारी की मौजूदगी में हरकलाल मिलकरा सांगानेर को अध्यक्ष एवं महामंत्री पद के लिए सत्यनारायण सरावगी आसींद,सह महामंत्री राजाराम नरबाण भीलवाड़ा को मनोनीत कर,पद के अनुसार शपथ दिलाई एवं श्री नामदेव छीपा समाज आम मेवाड़ महासभा की नवीन कार्यकारिणी बनाने के निर्देश दिए।इस अवसर पर पूर्व महामंत्री किशनलाल नागर,पूर्व प्रांतीय युवा अध्यक्ष धर्मेंद्र गंगवाल,पूर्व प्रांतीय महामंत्री राधेश्याम धनोपिया पुर,नंदकिशोर जोशी भीलवाड़ा,घीसुलाल डल्ड,किशनलाल जडिया हमीरगढ़,श्रेष्टि राज,कैलाश चंद्र चाचोरिया,शिवराज चिचोदिया,राजेश कुमार,दिनेश कुमार धुमस नंदराय,सुनील धनोपिया,सुरेंद्र मुल्तानी,प्रकाश चंद मिल्करा,भरत कुमार सेतूरिया, अनिल कुमार,उमेश कुमार,नील जडिया दौलतगढ़,युवा जिला अध्यक्ष अभिषेक मिल्करा,रमेश चंद्र कांकरवाल,राधेश्याम डिगीवाल,दलीचंद जेठाणिया पहुना ,मुकेश,कैलाश नरबाण,महेश पंड्या,पूर्णमल अमरवाल,गोवर्धनलाल तलाईच,नामदेव छीपा समाज पुर अध्यक्ष श्यामलाल जेठाणिया,भंवरलाल जेठाणिया,भीमराज चिचोदिया,गिरिराज नागर,दिनेश गुलगांवा,विनोद धनोपिया,गोविंद राम,कृष्ण गोपाल,राकेश कुमार गंगवाल युगलकिशोर,योगेश कुमार सिसोदिया,चौथमल गंगवाल,दिनेश नागर,दिनेश गंगवाल, भेरूलाल बांदरसिंदरी,महावीर जाजपुरा,नरेश नामा बीगोद सहित कई 21गांव के समाज बंधु उपस्थित थे।
|
सन्त नामदेव सेवा संस्थान चेरिटेबल ट्रस्ट की बैठक संपन्न 16-04-2025
 जोधपुर/राजस्थान(रामगोपाल डिडवानिया)|सन्त नामदेव सेवा संस्थान चेरिटेबल ट्रस्ट जोधपुर की कार्यकारिणी की बैठक 13.4.25 रविवार को शाम 5बजे श्री कैलाश जी ऊंटवाल के निवास स्थान पर आयोजित की गई।1.नामदेव जी की आरती एवं जयघोष से मीटिंग शुरू हुई।2.उपस्थित सभी सदस्यों ने श्री प्रमोद कुमार जी मीढ साहब के स्वर्गवास होने से रिक्त हुए चेरिटेबल ट्रस्ट जोधपुर के अध्यक्ष पद पर श्री कैलाश जी ऊंटवाल को सर्व सम्मति से नियुक्त किया गया।3.श्री देवराज जी सारण महामंत्री महासभा को सामुहिक विवाह सफलतापूर्वक आयोजन के लिए सम्मानित किया गया।4.सन्त नामदेव सेवा संस्थान चेरिटेबल ट्रस्ट जोधपुर जो मण्डोर रोड़ पर मारवाड़ हॉस्पिटल के सामने लगभग 70 मीटर दूरी पर 825वर्ग गज तीन साइड खुला ठाकुर विरेन्द्र नगर मे प्लोट पर शानदार भवन बनाने का समर्थन किया।उपस्थित सभी सदस्यों के सुझाव पर विचार-विमर्श अगली बैठक में करेंगे।भवन निर्माण नक्शे के आधार पर किया जाएगा।श्री कैलाश जी ऊंटवाल,राम गोपाल जी डीडवानिया,जगदीश चन्द्र जी जासल,ओमजी ऊंटवाल,विशाल जी मोयल,अरविंद जी अपुर्वा,अरविंद जी सारण,देवराज जी सारण,वेदराज नेरिया,गुंजन नेगी,अभिषेक ऊंटवाल आदि उपस्थित थे।
|
नामदेव जी का आशीर्वाद लेकर किया परिंडा अभियान का शुभारंभ 16-04-2025
जयपुर/राजस्थान(मोहित टेलर)|दिनांक 13.4.2025 को अखिल भारतीय दर्जी महासभा द्वारा संत नामदेव मंदिर फागी में उपस्थित होकर नामदेव जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त कर परिंडा अभियान का शुभारंभ किया गया।महासभा द्वारा 1000 परिंडे लगाने का लक्ष्य रखा है,आप सभी समाज बंधुओं से भी निवेदन है कि आप सभी भी अपने क्षेत्रों में पक्षियों के लिए दाने पानी की व्यवस्था करे और परिंडे लगाए,ओर लोगों को भी परिंडे लगाने के लिए प्रेरित करे आपका छोटा सा प्रयास लाखों पक्षियों की जान बचा सकता है।
शुभारभ में निरंजन टेलर प्रदेश अध्यक्ष,मोहित टेलर प्रदेश कोषाध्यक्ष,अंकित टेलर,राजेंद्र टेलर,सूरज जी टेलर,विष्णु जी टेलर,भंवर जी टेलर पदाधिकारी उपस्थित रहे।
|
श्री नामदेव सेवा समिति पिंडवाड़ा द्वारा श्री कुलदेवी माताजी का पूजापाठ एवं प्रसादी कार्यक्रम धूमधाम से सम्पन्न 15-04-2025
 पिंडवाड़ा/सिरोही/राजस्थान(अशोक परमार)|पिंडवाड़ा नगर में स्थित श्री नामदेव छीपा समाज की कुलदेवी माताजी का पूजा पाठ एवं प्रसादी का कार्यक्रम चैत्र शुक्ल त्रयोदशी एवं चतुर्दशी को आयोजित किया गया,जिसमें श्री नामदेव छीपा समाज पिंडवाड़ा के सभी समाजबंधुओं,माताओं-बहिनों, बच्चों ने बड़े उत्साह से भाग लिया।कार्यक्रम के अनुसार चैत्र शुक्ल त्रयोदशी को रात्रि को कुलदेवी माताजी के भजन का कार्यक्रम हुआ जिसमें माताओं बहिनों द्वारा कुलदेवी माताजी के सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी गई एवं दूसरे दिन श्री कुलदेवी माताजी के पूजा पाठ का कार्यक्रम हुआ,जिसमें लाभार्थियों द्वारा कुलदेवी माताजी मंदिर में तोरण बांधा गया और माताजी को पुष्पहार,मेहंदी,माताजी और चूंदड़ी अर्पण किए गये उसके बाद महाआरती का कार्यक्रम हुआ और माताजी को प्रसादी का भोग लगाया गया तत्पश्चात सभी समाज बंधुओं,माताओं बहिनों ने महाप्रसाद का लाभ लिया एवं सभी ने समाज की खुशहाली के लिए मंगलकामनाएं की।कार्यक्रम के अंत में श्री नामदेव सेवा समिति के अध्यक्ष श्री महेंद्रभाई D.परमार ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए श्री नामदेव सेवा समिति की समस्त कार्यकारिणी,श्री नामदेव युवा ग्रुप पिंडवाड़ा,श्री नामदेव महिला मंडल पिंडवाड़ा के सभी सदस्यों एवं श्री नामदेव छीपा समाज के सभी समाज बंधुओं माता बहिनों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद अर्पित किया।
|
संत नामदेव महाआरती अभियान संघ द्वारा प्रसादी का वितरण 14-04-2025
शिवपुरी/मध्यप्रदेश(रवींद्र नामदेव)|संत नामदेव महाआरती अभियान संघ द्वारा राम नवमी पर प्रसादी वितरित की गई और पुष्प वर्षा कर राम नवमी के शोभा यात्रा का स्वागत किया। इस बार राम नवमी पर शिवपुरी जिले के विभिन्न स्थानों से हो कर प्रभु श्री श्री राम जी के जन्मोत्सव पर पूरे दिन भंडारों ओर प्रसादों का आयोजन किया गया।जिनमें से नामदेव समाज भाई बंधुओ ने हिस्सा लिया और सभी ने मिल कर पुष्प वर्षा कर शोभा यात्रा का स्वागत किया और प्रसाद बांट कर अपना सामाजिक संगठन शक्ति का परिचय दिया।जिसमें हमारे नामदेव सेवा संघ द्वारा फल प्रसाद बांट कर खुशियों मनाई।जिसमें मुख्य रूप से श्री सुरेश नामदेव जी,श्री राम प्रसाद जी श्री किशोरी लाल जी,श्री किशन कुमार जी,श्री विजय नामदेव जी श्री दीनदयाल जी,श्री महेंद्र जी श्री रविन्द्र जी,श्री रितेश जी,श्री राजीव जी,श्री रमेश जी के साथ साथ सभी नामदेव समाज बंधुओ ने हिस्सा लिया।
|
हनुमान जी जन्मोत्सव विशेष,,समाज के गौरव,हनुमान जी पर लिखी पुस्तक के लेखक चंद्रेश जी टेलर 11-04-2025
भीलवाड़ा(राजस्थान)|भीलवाड़ा के उपनगर पुर के युवा चन्द्रेश टेलर ने हनुमानजी पर "वर्तमान में हनुमान" पुस्तक लिखी थी।करियर व जीवन प्रबंधन पर आधारित इस पुस्तक का विमोचन बागेश्वर धाम पं.श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने विमोचन किया था।वर्तमान के प्रतिस्पर्द्धी व चुनौतियों से भरे समय में प्रेरणादायी व आदर्श व्यक्तित्व है"हनुमानजी"।हनुमानजी सनातन धर्म के ऐसे नायक है जिनका जीवन चरित्र कैरियर व जीवन प्रबंधन की ऐसी कुंजी है,जिसका अनुकरण करके हर कार्य में सफलता प्राप्त की जा सकती है तो सफल जीवन भी जिया जा सकता है।मैनेजमेंट की कक्षाओं में सिखाए जाने वाले गुर व पर्सनेलिटी डेवलपमेंट के सूत्र हनुमानजी के कार्यों में सहज ही दिखाई देते है।प्रत्येक जीव ईश्वर द्वारा निर्मित होने से लघु हनुमान है।इस पुस्तक में हनुमानजी के व्यक्तित्व व कृत्तित्व को आधार मानकर जीवन प्रबंधन सूत्रों की वर्तमान संदर्भ में व्यापक चर्चा की गई है।जीवन में बदलाव लाने के लिए मील का पत्थर है यह पुस्तक।
|
|
श्री नामदेव समाज विकास परिषद छत्तीसगढ़ द्वारा रायपुर महापौर श्रीमती मीनल चौबे जी का अभिनंदन एवं प्रदेश कार्यसमिति की बैठक संपन्न 11-04-2025
 रायपुर/छत्तीसगढ़(लता नामदेव)|दिनांक 10अप्रैल 2025 दिन गुरुवार भगवान महावीर जी की जयंती के पावन अवसर पर राजधानी रायपुर में प्रातः 10 बजे से सायंकाल 5 बजे तक समाज की प्रांतीय कार्यकारणी एवं प्रदेश भर से पधारे वरिष्ठ समाजसेवकों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गईबैठक का मुख्य एजेंडा समाज को गतिशीलता,संवाद और एकजुटता के साथ समाज को विकसित करने कुरीतियों को समाप्त करने एवं शासन और प्रशासन के स्तर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए व्यापक अभियान चलाने एक प्रांत के सभी 33जिलों में जिला स्तरीय समितियों के गठन की रूपरेखा तैयार की गईlइस अवसर पर प्रथम सत्र में खचाखच भरे सभागृह में मुख्य अतिथि के तौर पर महापौर मीनल चौबे जी का अभिनंदन किया।साथ ही समाज ने छात्र जीवन से लेकर अलग अलग वार्डों की पार्षद,नेता प्रतिपक्ष नगर निगम रायपुर में उनके उल्लेखनीय योगदान के साथ महापौर के निर्वाचन तक उनके राजनैतिक सफर का सिंहावलोकन कर समाज के लोगों को श्री मीनल चौबे जी से उनके संकल्प,समर्पणऔर संघर्षों से आज की पीढ़ी कैसे प्रेरणा प्राप्त करे।इसका चिंतन करे सर्व प्रथम स्वागत समाज की प्रदेश महिला अध्यक्ष श्री मति सुषमा शंकरलाल एवं जिला महिला अध्यक्ष श्रीमती लता नामदेव ने किया।अभिनंदन पत्र का वाचन जिला अध्यक्ष श्री नारायण प्रसाद नामदेव ने तथा स्मृतिचिन्ह कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं संरक्षक योगाचार्य श्री के एल नामदेव जी ने भेंट किया।इस अवसर पर विशेष प्रतीक चिन्ह श्रीमती श्यामली नितिन नामदेव (चाणक्य लॉ एकेडमी) ने भेंट कर विधि क्षेत्र में अपनी सेवाओं के लिए सदैव माननीय महापौर के लिए उपलब्ध रहूंगा ऐसे भावना व्यक्त की समाज के जिला सचिव श्री महेंद्र नामदेव जिला युवा अध्यक्ष श्री अविनाश नामदेव एवं मीडिया जगत में उभरते होनहार चि.नितिन नामदेव ने भी महापौर जी का स्वागत पुष्प गुच्छ से कियाlइस अवसर पर विशेष अतिथि के तौर पर वरिष्ठ भाजपा नेता, छत्तीसगढ़ नवयुवक संघ के अध्यक्ष,श्री दत्तात्रेय मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री हरिवल्लभ अग्रवाल जी तथा लगातार निर्वाचित हो रही यशस्वी पार्षद एवं एमआईसी सदस्य श्रीमती सरिता दुबे जी की गरिमामई उपस्थिति रही।विशेष अतिथियों का स्वागत श्री अनिल बरोलिया,श्री अनिल वर्मा,श्री प्रफुल्ल नामदेव,चि.अतुल वर्मा, श्रीचेतन नामदेव ने कियाlअपने संबोधन में माननीय महापौर और विशेष अतिथियों ने समाज के पास भूमि एवं भवन की अनुपलब्धता पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए अपने इसी कार्यकाल में भूमि और भवन समाज को उपलब्ध हो इसके लिए भरसक कोशिश करेंगे यह वचन दिया साथ ही श्री हरिवल्लभ अग्रवाल ने घोषणा की कि दत्तात्रेय मंदिर के पुनर्निमाण के समय मंदिर परिसर में संत शिरोमणी श्री नामदेव जी महाराज की मूर्ति स्थापित की जाएगीlसमाज के वरिष्ठ समाज सेवी इंजी ए पी नामदेव,श्री पीसी नामदेव,श्री किशोर वर्मा के साथ श्री मनीष नामदेव,श्रीमती संध्या नामदेव खोरपा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अभियान को गति प्रदान कर रही हैं का सम्मान उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए किया गयाlइस कार्यक्रम में जिला रायपुर सहित बिलासपुर से श्री ज्वाला प्रसाद नामदेव,श्री कमल वर्मा,श्री संजू वर्मा,जिला अध्यक्ष श्री राजेंद्र श्रीवास्तव,कार्यकारी अध्यक्ष श्री संतोष वर्मा,एनपी नामदेव,अखिल वर्मा,पेंड्रा, मरवाही से श्री अखिलेश नामदेव,अंबिकापुर से श्री आर.नामदेव,अजय नामदेव दुर्ग से इंजी.श्री रामायण नामदेव, बेमेतरा से श्री अटल बिहारी नामदेव श्री चेतन नामदेव के अलावा डोंगरगढ़,कोरबा,गंड़ई सहित प्रदेशभर पधारे गणमान्य सामाजिक परिजन उपस्थित रहे।
|
श्री नामदेव मंदिर कपूरगढ़ पर वार्षिकोत्सव संपन्न 10-04-2025
 कपूरगढ़/मुजफ्फरनगर/उत्तरप्रदेश(संदीप नामदेव)|प्राचीन सिद्ध पीठ श्री नामदेव मंदिर,कपूरगढ़,उ०प्र० में दो दिवसीय वर्ष 2025 के वार्षिकोत्सव का 6 अप्रैल को रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन हुआ।कार्यक्रम का शुभारम्भ 5 अप्रैल शाम के समय कैलाश चंद्र गोत्रा ग्रुप ने संकीर्तन के साथ किया तथा 6 अप्रैल को सुबह सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान समारोह के साथ कार्यक्रम का आयोजन प्रारम्भ हुआ।जिसमें नामदेव समाज के सभी बोर्ड के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया जिसमें तन्मय नामदेव,अक्षी नामदेव,वैभव नामदेव,दीया नामदेव,रिया नामदेव,श्रेया लक्खीवाल,शगुन नामदेव,शैली बेदी,हर्ष गोत्रा,श्रुती नामदेव,चिराग नामदेव, ख़ुशी नामदेव,शगुन नामदेव को छात्रवृत्ति व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।इसके बाद नामदेव समाज के अलग अलग क्षेत्र में समाज का नाम चमकाने वाले युवाओं का मंदिर समिति के अध्यक्ष डॉक्टर पवन नामदेव के द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर मंच पर आसीन अतिथि श्री बलेश चंद जी,श्री राकेश कुमार जी,डॉ रविकांत जी,अनिल नामदेव जी,अरुण कुमार जी,हिमांशु वर्मा पार्षद आदि वक्ताओ ने नामदेव समाज को उन्नति की ओर ले जाने लिए अपने अपने विचार रखे।मंच का संचालन उत्तम नामदेव और अनिल नामदेव के द्वारा किया गया।मंच व्यवस्था रजनीश नामदेव,सन्दीप नामदेव,मुकेश नामदेव,गोपाल नामदेव द्वारा की गयी।इसके बाद संत नामदेव जी का फूलों से शृंगार किया गया और छप्पन प्रकार का भोग लगाया गया तथा कार्यक्रम के अंत में संत नामदेव जी के मंदिर पर झंडा (ध्वज) लगाया गया।इस अवसर पर डॉ राजेंद्र नामदेव,रामकिशन नामदेव,रवि कुमार नामदेव,मन्नूलाल नामदेव, प्रमोद नामदेव,कुलदीप नामदेव,संदीप नामदेव,गोपाल सिंघवाल,पुष्पेंद्र नामदेव,एडवोकेट जितेंद्र नामदेव,श्यामसुंदर नामदेव,मुकेश नामदेव,मांगेराम नामदेव,शिवचरण नामदेव,सौरभ नामदेव,रूपेश नामदेव,अनुज नामदेव,अनिल नामदेव आदि लोग उपस्थित रहे।
|
|
पहल,,,अखिल भारतीय दर्जी महासभा राजस्थान द्वारा चलाया जाएगा परिंडा अभियान 10-04-2025
 जयपुर(मोहित टेलर)|अखिल भारतीय दर्जी महासभा द्वारा प्रकृति एवं पशु पक्षियों के हित सोचते हुए गांव गांव एवं ढाणी में अखिल भारतीय दर्जी महासभा राजस्थान द्वारा परिंडे लगाए जाएंगे।गर्मियों में जैसे-जैसे पारा चढ़ा है पक्षियों के लिए दाना पानी ढूंढना उतना ही मुश्किल हों जाता है,ऐसे में दाना पानी ना मिलने की वजह से उनकी मृत्यु हों जाति हे,और आज आधुनिकता एवं शहरीकरण के कारण उनका जीवन यापन और मुश्किल हों गया है।अखिल भारतीय महासभा द्वारा निर्णय लिया गया है,वो की पक्षियों के लिए गांव ढाणी में परिंडे लगाए जाए, ताकि गर्मियों में पानी के अभाव में पक्षियों की मृत्यु ना हो।अतः सभी समाज बंधुओ से निवेदन है की वो अपने मोहल्ले और गांव और घर में परिंडे लगाए, एवम निरंतर उनकी देख रेख करे,एवम पुण्य कमाए साथ ही प्रकृति को बचाने में अतुल्य योगदान देवे,जो भी समाज बंधु इस पुण्य कार्य में आर्थिक सहयोग करना चाहता है वो आपको फोन पे नंबर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं, तो आप समाज बंधु अपनी श्रद्धा अनुसार सहयोग करे और पुण्य के भागीदार बने,आपका छोटा सा सहयोग पशु पक्षियों की जान बचा सकता है।
फोन पे नंबर 9649230284
बैंकिंग नाम,बुद्धिप्रकाश टेलर
|
अखिल भारतीय नामदेव टांक क्षत्रिय महासभा जयपुर का 17वां सामूहिक विवाह सम्मेलन जोधपुर में संपन्न हुआ 08-04-2025
 जोधपुर/राजस्थान(गोपाल बाटू)|श्री विठ्ठल भगवान श्री नामदेव जी महाराज श्री रातानाडा के प्रसिद्ध गजानंद जी महाराज की कृपा आशीर्वाद से महासभा की ऊर्जावान टीम के द्वारा 15 जोडा का पाणिग्रण संस्कार का आयोजन बहुत ही सुंदर व व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हुआ।
जिसमें केंद्रीय मंत्री श्री गजेंद्र सिंह जी शेखावत जोधपुर,सांसद राज्य सभा सदस्य श्री राजेन्द्र जी गहलोत,श्री सन्त हरिराम दास जी महाराज व समाज के मुख्य अतिथि अतिथि एवम् भामाशाह व नामदेव समाज के गौरव जिला न्यायाधीश भरतपुर श्री सत्यनारायण जी गोठवाल साहब ने पधार कर वर वधु को आशीर्वाद दिया।इस सामूहिक विवाह सम्मेलन की घोषणा महासभा की नवीन कार्यकारिणी द्वारा निर्वाचन होने के कुछ ही दिनों बाद ही कर दी थी।इस नवीन महासभा का यह पहला ही प्रोग्राम था और वह भी इतनी भव्य एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ जिसमे संपूर्ण महासभा कार्यकारिणी ने एकजुट होकर जिसकी सुंदर प्रगणिति के लिए एक टीमवर्क से काम किया। जिसमें महासभा का प्रत्येक सदस्य ने अपना निजि काम की तरह महसूस कर कार्य किया।जैसे हर सदस्य के घर की शादी का काम है।जिसमें महासभा अध्यक्ष श्री राम किशोर जी अपूर्वा,महामंत्री देवराज जी सारण,उपाध्यक्ष श्रीमान मोहनलाल जी तोलम्बिया,सह कोषाध्यक्ष गुंजन जी नेगी,प्रान्तीय अध्यक्ष श्री मान शशिकांत जी,अनिल जी वेदी एवम् जोधपुर के वरिष्ठ समाज बन्धु माॄत शक्ति व युवा शक्ति जोधपुर व सामूहिक विवाह समिति के अध्यक्ष श्रीमान देवकिशन जी नेगी,महिला अध्यक्ष श्रीमती सुनिता जी नेगी कोषाध्यक्ष श्रीमान राजेंद्र जी सर्वा,भोजन व्यवस्था श्रीमान देधराज जी एवम सम्पूर्ण समिति सदस्य व महासभा पदाधिकारी सदस्य ने बहुत ही सुन्दर तरीके से कार्य किया।जिसकी बदौलत यह रही की इतने बड़े प्रोग्राम में कहीं पर भी किसी भी तरह की कोई अव्यवस्था देखने को नहीं मिली।कार्यक्रम में चार चांद लगाने के लिए समाज के भामाशाहों ने भी अपनी-अपनी समर्थ के अनुसार बढ़ चढ़कर इस महासभा को सहयोग किया।जिसमें श्री देवकिशन जी नेगी श्री मती सुनीता जी नेगी श्री मान गुंजन जी नेगी परिवार द्वारा अविरल सेवा के साथ-साथ 351000 रूपए का आर्थिक सहयोग किया।साथ समाज के कई भामाशाहो जोधपुर जयपुर पाली नागौर गोटन एवं सम्पूर्ण भारत के समाज बंधुओ द्वारा लाखों रुपए का आर्थिक सहयोग एवं भामाशाह द्वारा वर वधु को कई उपहार सोने की नथ,अलमारी,वाशिंग मशीन चांदी की गाय बहुत सामग्री भी भेट की गई।इसी श्रृंखला के श्री प्रदीप जी गोठवाल(अजित जोन सूरत वालों) के द्वारा वेलवेट कपड़े पर भारी वर्क की बहुत ही सुंदर बरी का बेश प्रत्येक वधुओ को अपनी तरफ से भेंट की।इसी तरह इतने बड़े विशाल कार्यक्रम में सब लोगों को साथ लेकर चलना व सब को संतुष्ट करना कोई आसान कार्य नहीं होता है ।लेकिन महासभा के महामंत्री श्री देवराज जी सारण साहब द्वारा अपनी कुशल नेतृत्व क्षमता से सभी समाज बंधुओ कोसाथ रखते हुए सभी का यथोचित सम्मान रखते हुए इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को सफल बनाया।इसके लिए उनका भी बहुत-बहुत आभारी समाज को रहना चाहिए।यह उनकी विलक्षण नेतृत्व क्षमता का परिचय है।साथ ही महासभा के पूर्व अध्यक्ष श्री अनुराग जी रूणवाल के द्वारा इस संपूर्ण महासभा कार्यकारिणी पर जो वृद्ध हस्त रखते हुए।महासभा की ऐसी अलख जगाई की अब महासभा का स्वरूप एक वटवृक्ष की तरह दिखने लग गया।अब हर समाज बन्धु अपने आपको महासभा का अंग महसूस करने लग रहा है और एक तरफ श्री अनुराग जी है की इतना अच्छा कार्य करने के बावजूद भी पद त्याग कर नई टीम को आगे आने का मौका दिया।इस तरह संपूर्ण सामूहिक विवाह का सम्मेलन 15 जोड़े का परिग्रहण संस्कार शोभा यात्रा भोजन प्रसादी व्यवस्था पानी ओर आवास व्यवस्था बहुत ही अच्छी थी।यह जोधपुर का बहुत ही ऐतिहासिक सम्मेलन संपन्न हुआ।
|
|
ज्योति नामदेव जी (सूत्रधार) बनी मध्यप्रदेश की महिला प्रदेश अध्यक्ष 06-04-2025
भोपाल(प्रेम भैया नामदेव/संजय नामदेव)|अखिल भारतीय दर्जी महासभा ने यशस्वी,कर्मशील,युवा भाजपा नेत्री,समाजसेवी,परमस्नेही आदरणीय ज्योति नामदेव जी "सूत्रधार" को अखिल भारतीय दर्जी महासभा म. प्र. महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पद मनोनीत किया है। अध्यक्ष पद पर मनोनीत होने पर समाज बंधुओ,परिवारजनो ने हार्दिक बधाईयां शुभकामनाएं प्रेषित की।
|
नामदेव छीपा जागृति महिला संगठन द्वारा मनाया गया गणगौर उत्सव 06-04-2025
 इंदौर/मध्यप्रदेश(पूजा रोहित गोठानिया)|नामदेव छीपा जागृति महिला संगठन की अध्यक्षा श्रीमती पूजा रोहित गोठानिया की अध्यक्षता में दिनांक 2 अप्रैल 2025 बुधवार को नामदेव छीपा समाज की मातृशक्ति द्वारा पुलिस लाइन उद्यान,वीआईपी रोड से श्री जानकीनाथ रोकड़िया हनुमान मंदिर वीआईपी रोड तक परंपरागत गणगौर उत्सव बाना निकाला गया।कार्यक्रम की शुरुआत में सभी मातृशक्ति ने ईसर गौरा जी की पूजा अर्चना की ।तत्पश्चात सभी महिलाओं ने ढोल पर नाचते गाते गणगौर जी का बाना निकाला जिसमें तीन ईसर गौरा के एवं दो दूल्हा दुल्हन के जोड़े भी शामिल थे।मातृशक्ति ने गणगौर के झाले भी दिए।महिलाओं द्वारा गणगौर को पानी पिलाते समय बहुत सुंदर-सुंदर दोहे बोले गए।महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में सजकर शामिल हुईं।कार्यक्रम में सुंदर वेशभूषा और सोलह श्रृंगार के साथ महिला संयोजिका मध्य प्रदेश संगीता रंजन पवार, नामदेव छीपा जागृति महिला संगठन अध्यक्षा पूजा रोहित गोठानिया,सचिव अर्चना कंजोडिया,कोषाध्यक्ष सुनयना अमित गुजरानिया,फूल जनवासिया,मीरा गोठानिया,अनीता जाचपूरे,मीना तोनगरिया,मेघा गोठरवाल,नीता नामा,मधु गुजरानिया,गीता गुलगांवा,गौरी जनवासिया,रत्ना जनवासिया,पदमा नामदेव,आस्था राइवल,अंकिता राइवल,हेमलता राइवल एवं समस्त मातृशक्ति शामिल हुई।
|
लेखक राजेश रोहिल्ला(मंगलुनिया) बहरोड़ की कलम से 06-04-2025
|
नामदेव छीपा समाज का अमृत महोत्सव व परिचय सम्मेलन 13 अप्रैल को,समाज के दिग्गज होंगे शामिल 06-04-2025
उज्जैन/मध्यप्रदेश(आशीष नामदेव)|नामदेव छीपा युवा संगठन के तत्वावधान में 13 अप्रैल रविवार को अमृत महोत्सव व युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन होगा।कार्यक्रम की श्रृंखला में 13 अप्रैल रविवार सुबह 8 बजे अल्पाहार एवम चाय,अमृत महोत्सव व युवक युवती परिचय का कार्यक्रम सुबह 9 बजे प्रारंभ होगा।उक्त कार्यक्रम का स्थल अन्नापूर्णा पैलेस,गढ़कालिका माता मन्दिर के सामने उज्जैन रहेगा।
|
संत शिरोमणि भगत नामदेव सभा का 15 वां सालाना गुरमत समागम कल 05-04-2025
धुराली/अंबाला/हरियाणा(रवींद्र पूर्बा)|संत शिरोमणि भगत नामदेव सभा के तत्वाधान में गाँव धुराली जिला अंबाला में कल 6 अप्रैल रविवार को भगत नामदेव जी का प्रकाशोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा।कार्यक्रम की श्रृंखला में कल सुबह 5 बजे प्रभात फेरी, पाठ श्रीसुखमनि साहिब 7 से 9 बजे तक,सेवा श्री निशान साहिब सुबह 9 बजे,गुरबाणी कीर्तन व प्रवचन 10 से 12 बजे तक,नामदेव समाज बंधुओ के विचार 12 से साढ़े 12 बजे तक,समाज बंधुओ का सम्मान साढ़े 12 से 1 बजे तक किया जायेगा।इस अवसर पर समाज के सहयोग से जरूरतमंद बेटियों की शादी की जायेगी।
|
नामदेव समाज का होली स्नेह मिलन और भामाशाह सम्मान समारोह में उमड़ा उत्साह 04-04-2025
 रतनगढ़/चुरू/राजस्थान(रमेश मोयल)|नामदेव भवन रतनगढ़ पर इस वर्ष का होली स्नेह मिलन और भामाशाह सम्मान समारोह बड़े धूमधाम से संपन्न हुआ।समारोह के अतिथि अध्यक्ष रमेश मोयल,सचिव नवरतन बाटू,मुख्य अतिथि अशोक कीजड़ा और आनंद कीजड़ा, जिन्होंने कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति से आयोजन को चार चाँद लगा दिए।अतिथियों ने समारोह के महत्व और स्थानीय संस्कृति के प्रति अपनी सराहना व्यक्त की।कार्यक्रम में संत नामदेव जी पर समाज के बालकों ने विचार रखें।प्रथम स्थान मितिका कीजड़ा,द्वितीय रितिका किंजड़ा और तृतीय स्थान कृतिका मोयल ने प्राप्त किया।रमेश मोयल ने कहा,"इस प्रकार के आयोजन हमारे समाज में सद्भाव और प्रेम को बढ़ावा देते हैं। हम सभी को मिलकर इस पर्व की खुशी मनानी चाहिए।" नवरतन बाटू,अशोक कीजड़ा एवं आनंद कीजड़ा ने भी अपने-अपने विचार रखते हुए कार्यक्रम को यादगार बनाया।नामदेव भवन में आयोजित इस समारोह में भामाशाह सम्मान के जरिए समाज के विभिन्न वर्गों में एकजुटता का संदेश भी फैलाया।आयोजकों ने कहा कि भविष्य में ऐसे और कार्यक्रम आयोजित कर लोगों में उत्साह एवं एकता की भावना को और प्रोत्साहित किया जाएगा।इस अवसर पर भंवरलाल तोलंबिया,सत्यनारायण टेलर,सांवरमल डीडवानिया,विजय मोयल,राजकुमार अग्रोही,जयचंद बाटू,सत्यनारायण गोठवाल पंकज नामदेव,महेश किंजड़ा,गोपाल किंजड़ा,मनोज कोकचा,प्रदीप किंजड़ा सहित सैकड़ों की संख्या में समाज बंधु उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचानल त्रिविक्रम अपूर्वा ने किया।
|
नामदेव प्रीमियम लीग पुणे-2 का क्रिकेट टूर्नामेंट सम्पन्न 04-04-2025
 पुणे(महाराष्ट्र)|श्री नामदेव युवा संगठन पुणे के तत्वाधान में नामदेव प्रीमियम लीग पुणे-2 का क्रिकेट टूर्नामेंट सम्पन्न हुआ जिसमे समाज की 10 टीम ने भाग लिया।नामदेव प्रिमियम लिग पुणे 2 क्रिकेट टूर्नामेंट में विठ्ठल वारियर्स ने शानदार पारी खेलकर विजेता रही पुणे की पुण्य धरा पर जीत हासिल कर इतिहास रचा
एवं सभी विट्ठल वॉरियर्स प्लेयर्स ने शानदार पारी खेली (जोगिंदर N परारीया) (चेतन M परारीया) (राकेश B चौहान) (अशोक L परमार) (जितेन्द्र N चौहान) (हितेश H परमार) (दक्ष N परारीया)
एवं नारायणी सेना उप विजेता रही..Group A
1.-नामदेव वॉरियर्स (Namdev Warriors)
2.-सुंधा वारियर्स (Sundha Warriors)
3.-विट्ठल इलेवन (Vitthal Eleven)
4.-दक्ष राइजिंग स्टार (Daksh Rising Star)
5.-विट्ठल वॉरियर्स (Vitthal Warriors)
Group B
1.नारायणी सेना(Narayani Sena)2.आशापुरा वॉरियर्स(Aashapura Warriors)
3.चित्तौड़ वॉरियर्स(Chittorh Warriors)
4.नेहा वॉरियर्स(Neha Warriors)5.यंग स्टार क्रिकेट क्लब(Young Star Cricket Club)
सभी टीम के खिलाड़ियों ने पुरे टूर्नामेंट खेल का शानदार प्रदर्शन किया।एनपीएल 2 की वजह से सामाजिक परिचय बढ़ा-
दिनांक 30 मार्च 2025 को हर वर्ष की भांति इस बार भी पुणे की धरती पर एनपीएल का आगाज हुआ,इस क्रिकेट प्रतियोगिता में समाज की 10 टीमो ने भाग लिया।
नामदेव प्रीमियर लीग पुणे 2 क्रिकेट ट्रॉफी के आयोजनकर्ता: मोंटू परमार,पंकज राठौड़,कमलेश चौहान,प्रवीण परारिया, प्रकाश परारिया,भावेश चौहान को सफल बनाने में योगदान रहा।सामाजिक एकता ही उद्देश्य था और खेल की वजह से सामाजिक दूरियां कम होकर सब करीब आये,आपस मे परिचय बढा जिसकी वजह से सामाजिक एकता और मजबूत हुई।समाज के समाजसेवी भामाशाहो ने तन मन धन से सहयोग कर इस टूर्नामेंट को सफल करने मे युवा शक्ति को हर तरह से मदद की है।
|
श्री नामदेव मन्दिर पर धूमधाम से मना 121 वां वार्षिकोत्सव 03-04-2025
बिजनौर(उत्तरप्रदेश)|उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में गांव मोहम्मदपुर देवमल में श्री संत शिरोमणि श्री नामदेव मंदिर 121 वां वार्षिक उत्सव आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री सुरेश कुमार जी श्री विवेक नामदेव ट्री मैन जी श्री श्री बलजीत सिंह खुरपा जी श्री राघवेंद्र नामदेव रघु भैया मुरैना मध्य प्रदेश विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित हुए।इस अवसर पर मोहम्मदपुर देवमल समस्त नामदेव समाज एवं वरिष्ठ समाजसेवियों अध्यक्ष श्री वेद प्रकाश जी उपाध्यक्ष श्री सुरेंद्र कुमार जी महासचिव डॉ. मनमोहन सिंह जी संचालक डॉ. राजेंद्र जी उप सचिव श्री मूलचंद नामदेव जी कोषाध्यक्ष श्री मुकेश कुमार जी श्री बृजेश कुमार जी आदि समस्त समाज बंधु गण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे कार्यक्रम के शुभारंभ में श्री सुरेश जी एवं सभी विशिष्ट अतिथियों ने दीप प्रज्वलित किया इसके बाद मोहम्मदपुर देवमल समाज की ओर से गमछा पहनकर व संत शिरोमणि नामदेव महाराज की तस्वीर माला पहनकर हम लोगों का स्वागत किया गया।
|
संत शिरोमणि नामदेव जी महाराज की प्रतिमा की हुई स्थापना 02-04-2025
 मुलाना/अंबाला/हरियाणा(विनोद अग्रोहिया)|30 मार्च रविवार को नव संवत्सर महोत्सव के अवसर पर भारत माता मंदिर के प्रांगण में भगवान वाल्मीकि जी एवं संत शिरोमणि नामदेव जी महाराज की प्रतिमा की स्थापना अंबाला के नजदीक मौलाना शहर में बड़ी धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया।इस समारोह में मुख्य अतिथि श्रीमती संतोष चौहान,पूर्व मंत्री हरियाणा सरकार,डा अमृत दीदी ब्रह्म ऋषि,बावरा जी आश्रम पिंजौर तथा इस समारोह के मुख्य वक्ता श्री प्रमोद कुमार,उत्तर क्षेत्र संयोजक,सामाजिक समरसता मंच ने उपस्थित वाल्मीकि एवं नामदेव समाज के लोगों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर भारत माता मंदिर कमेटी,मुलाना द्वारा संत नामदेव समाज की अनेक संस्थाओं जो इस अवसर पर उपस्थित थी,जिसमें संत नामदेव मंदिर,कुरुक्षेत्र,रादौर, लाडवा,बिलासपुर,यमुनानगर,शाहाबाद मारकंडा,धोराली और अंबाला के पदाधिकारी को स्मृति चिन्ह और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर संत नामदेव कमेटी मौलाना शहर के सदस्यों को भी स्मृति चिन्ह और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।संत नामदेव सभा मुलाना शहर की कमेटी के मास्टर सुशील स्यान,मास्टर रूप लाल स्यान,अशोक स्यान,सतीश स्यान,परवीन स्यान,प्रेम स्यान,विशाल खैरपा, सुशील खैरपा,राम पाल स्यान,राकेश स्यान,अनुज स्यान,रमन, जीतिन नामदेव,नवनीत नामदेव,कपिल स्यान,विक्की,परमोस स्यान आदि लोगों ने तन मन धन से सहयोग देकर संत शिरोमणि नामदेव जी की मूर्ति की स्थापना की।इस अवसर पर नामदेव समाज,मुलाना के लोगों ने एक विशाल शोभायात्रा और विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया।
|
इंद्र वीर सिंह दर्जी(मैनपुरी) प्रदेश महासचिव मनोनीत 02-04-2025
लखनऊ(प्रेम भैया नामदेव)|अखिल भारतीय युवा दर्जी महासभा ने प्रदेश महासचिव उत्तर प्रदेश के पद पर इंद्र वीर सिंह दर्जी(मैनपुरी)को मनोनीत किया है।इंद्र वीर सिंह दर्जी जिला मैनपुरी उत्तर प्रदेश को मनोनीत किये जाने पर अखिल भारतीय युवा दर्जी महा सभा के युवा अध्यक्ष प्रेम भैया नामदेव ने हार्दिक बधाई शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
|
श्री नामदेव नवयुवक मंडल द्वारा फाग महोत्सव का आयोजन 01-04-2025
 पुष्कर/अजमेर(भूपेश ठाडा)|श्री नामदेव नवयुवक मंडल पुष्कर द्वारा अखिल भारत वर्षीय मारवाड़ी टांक छीपा दर्जियान ट्रस्ट श्री नामदेव विट्ठल भगवान मंदिर पुष्कर के सानिध्य में दिनांक 29 मार्च 2025 को श्री नामदेव धर्मशाला पुष्कर के परिसर में हर्षोल्लास पूर्वक फाग महोत्सव धूमधाम पूर्वक मनाया गया।समारोह के मुख्य अतिथि श्री सुरेश जी बाटू(ट्रस्ट अध्यक्ष) तथा विशिष्ट अतिथि श्री तिलोक चंद जी नेरीया(एक्सपोर्टर पुष्कर),गणेश जी डीडवानिया(मांड्यावड़ वाले,एक्सपोर्टर पुष्कर)रहे।समारोह में पुष्कर मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी,ट्रस्टी व व्यवस्थापन समिति के सदस्यों के साथ ही सैकड़ों गणमान्यों व मातृशक्ति की उपस्थिति में कलाकारों द्वारा श्याम बाबा की भांति भांति के सुंदर पुष्पों से सजावट के साथ ही भव्य दर्शन तथा सुरीले भजनों की प्रस्तुति दी गई एवं पुष्प व इत्र वर्षा संग होली खेली गई।ऐसे अद्भुत होली स्नेह मिलन के उत्सव में समाज के लोगों के मध्य अपनत्व की जागृति के साथ ही प्रेमभाव के व्यवहार का विस्तार संभव होना लाजिमी है।समाज के प्रति विशिष्ट योगदान प्रदान करने वालों में श्री सुरेश जी बाटू (ट्रस्ट अध्यक्ष),रामगोपाल जी बरनीया(संरक्षक),नवरतनमल जी तोलंबिया(संरक्षक),गुलाबचंदजी रूनवाल(संरक्षक),सत्यनारायण जी डाढीया(संरक्षक),रामगोपाल जी तोलंबिया(वरिष्ठ उपाध्यक्ष),भूपेश जी ठाडा(सचिव),मोहनलाल जी सर्वा (कोषाध्यक्ष),तिलोक जी नेरीया(उप सचिव),जेपी टेलर साहब (अंकेक्षक),ट्रस्टी श्री नोरत जी लोदा,सुरेश जी नेरिया,विजयसिंह जी तोलंबिया,पुरुषोत्तम जी सर्वा,रामलाल जी बिड़सर,भूपेंद्र जी राणा,सत्यनारायण जी पंवार,राजेश जी झांकल,महासभा सदस्य श्री मनोज जी अपूर्वा,गणेशमल जी डीडवानिया,बसंत जी तोलंबिया,जगदीश जी रूनवाल,व्यवस्थापन समिति सचिव व महासभा संगठन मंत्री श्री श्रीगोपाल जी तारवांन,व्यवस्थापन समिति सदस्य श्री पुखराज जी ऊंटवाल बागोट,प्रमुख समाज सेवी श्री रामकिशोर जी रूनवाल,ओमप्रकाश जी बूला,नेमीचंद जी भाटी,हीरालाल जी नेरीया,कैलाश जी अपूर्वा,श्यामसुंदर जी रूनवाल,भास्कर पत्रकार श्री चंद्रप्रकाश जी डीडवानिया,नवज्योति पत्रकार राजेश जी,अनिल सर बदलता पुष्कर,पुष्कर पार्षद श्री कैलाश जी श्रेष्ठी,धर्मशाला मेनेजर ओमप्रकाश जी रूनवाल का अभिनंदन राजस्थानी साफ़ा,उपर्णा व मोमेंटो द्वारा श्री नामदेव नवयुवक मंडल पुष्कर द्वारा किया गया।कार्यक्रम में अनेक गणमान्यजनो की उपस्थिति होने के कारण सभी के नाम लिखना मुश्किल है।श्री नामदेव नवयुवक मंडल पुष्कर के नवयुवकों द्वारा समाज के प्रति किए जा रहे नवाचारों हेतु प्रोत्साहन की आवश्यकता है ताकि इनके जोश को समाज के प्रति उपयोग किया जा सके।समारोह में ब्यावर,किशनगढ़,अजमेर,पीह,मेड़ता,रियाबड़ी,विजयनगर,
बांदनवाड़ा आदि स्थानों से भी गणमान्य जन एवं महिलाएं पधारे।मुख्य अतिथि,विशिष्ट अतिथि व आगंतुकों ने अपने उद्बोधन में नवयुवक मंडल के समाज के प्रति रचनात्मक कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की गई।ट्रस्ट/संस्था में सभी संसाधन उपलब्धि को आगंतुकों ने सराहा एवं सांय रूचिपूर्वक स्नेह भोज पश्चात परस्पर धन्यवाद,अभिवादन के साथ समापन हुआ।
|
श्री नामदेव मन्दिर पर धूमधाम से मना वार्षिकोत्सव 31-03-2025
 शाहपुर/मुज्जफरनगर/उत्तरप्रदेश(प्रशांत नामदेव)|श्री नामदेव मंदिर शाहपुर के 41 वा वार्षिक उत्सव के दो दिवसीय कार्यक्रम में प्रथम दिन मंदिर प्रांगण में सजावट एवं श्री नामदेव मंदिर में भगवान श्री राधे कृष्ण नामदेव जी का भव्य श्रृंगार
सुधांशु नामदेव,वाणी नामदेव द्वारा किया गया व अन्य भगवान को भी सुंदर भव्य श्रृंगार किया गया।इसके बाद विशेष अतिथियों को नामदेव समाज की महिलाओं द्वारा बारी-बारी से स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया गया।भजन कीर्तन बहन उमा देवी जी द्वारा किया गया जिसमें राधा रानी और नामदेव जी के भजनो पर भक्त झूमते नजर आए भक्तों की भीड़ ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़े।प्रसाद वितरण श्री जितेंद्र नामदेव,श्री नरेंद्र नामदेव मुजफ्फरनगर द्वारा दिया गया।द्वितीय दिवस कार्यक्रम में हवन डॉक्टर सुरेंद्र नामदेव,मोहन नामदेव(रहमतपुर),महावीर नामदेव,जयपाल नामदेव प्रमेश सैनी ने संयुक्त रूप से किया।हवन के उपरांत विशिष्ट अतिथियों का स्मृति चिन्ह भेंटकर जिसमें श्री सममूल्य,श्री बालेश सिंघल,श्री उमेश मित्तल,
श्री परमेश सैनी,श्री अनुज अग्रवाल,अतुल सिंगल,पारस जैन,विक्रम सैनी,सुंदर सैनी आदि को नामदेव समाज के लोगों ने बारी-बारी से स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।मंच संचालन डॉक्टर श्री अनुज अग्रवाल जी द्वारा किया गया।
सम्मान समारोह के उपरांत ध्वजारोहण श्री नामदेव समाज एवं सभी सनातनी बंधुओ ने मिलकर किया सभी भक्तों ने विशाल भंडारा में प्रसाद ग्रहण किया और सभी ने इस कार्य की मुक्त कंठ से प्रशंसा की और कमेटी को अच्छा आयोजन के लिए बहुत साधुवाद प्रदान किया समस्त कार्य का आयोजन मंदिर के संस्थापक स्वर्गीय श्री गंगा चरण नामदेव सुपुत्र स्वर्गीय श्री खंडूमल नामदेव के सुपुत्र श्री राधेश्याम नामदेव प्रधान नामदेव समाज शाहपुर के नेतृत्व में श्री नामदेव उत्थान समिति शाहपुर द्वारा किया गया।
|
आसीन्द में महिलाओ ने मनाया फागोत्सव 30-03-2025
भीलवाड़ा/राजस्थान(मैना टेलर)|दिनांक 27.03.2025 को अखिल भारतीय दर्जी महासभा महिला भीलवाड़ा के द्वारा आसींद में महिलाओं द्वारा हर्षौल्लास से फागोत्सव मनाया गया।
|
नामदेव समाज की एकता के लिए सत्येंद्र मित्रा जी की बाइक यात्रा 29-03-2025
मैहर/विदिशा/मध्यप्रदेश(राधिका नामदेव)|सत्येंद्र मित्रा
समाज एकता का परचम लहराने मां शारदा के चरणों में देश एवं समाज एकता की अर्जी लगाने पहले पदयात्रा फिर साईकिल यात्रा और अब संत नामदेव जी के वरण पुत्र मां शारदा के भक्त श्री सत्येंद्र मित्रा जी बाइक यात्रा से 30 मार्च विदिशा से प्रस्थान लगातार कई बरसों से जा रहे हैं।सत्येंद्र भैया उन पर प्रसन्न है मां शारदा मैया आओ मिलकर इसमें एक और कड़ी जोड़ते हैं सैकड़ो समाज बंधुओ के बीच प्रस्थान की झंडी दिखाते हैं सफलता का 22 वा वर्ष रेलवे स्टेशन माता मंदिर विदिशा से 30 मार्च प्रातः 8:00 बजे प्रस्थान करेंगे।
|
श्वेता नामदेव जी बनी उतरप्रदेश की महिला प्रदेश अध्यक्ष 28-03-2025
लखनऊ(उत्तरप्रदेश)|अखिल भारतीय महिला दर्जी महासभा ने महिला प्रदेश अध्यक्ष पद पर श्वेता नामदेव जी नियुक्त किया है।श्वेता नामदेव जी को महिला प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर अखिल भारतीय दर्जी महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष प्रेम भैया नामदेव ने शुभकामनाए देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
|
श्री नामदेव सेवा समिति के चुनाव सर्व सम्मति से सम्पन्न, सर्वसम्मति से महेन्द्र परमार अध्यक्ष पद पर नियुक्त 26-03-2025
 पिण्डवाडा/सिरोही/राजस्थान(अशोक परमार)।श्री नामदेव सेवा समिति की वार्षिक सामूहिक बैठक का आयोजन शहर के उदयपुर रोड स्थित श्री काशीबाबा मन्दिर आश्रम परिसर में किया गया।जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए महेन्द्र परमार को चुना गया।जानकारी के अनुसार नामदेव छीपा समाज की वार्षिक चुनाव कार्यक्रम के तहत पूजा-अर्चना के साथ शुरूआत की गई।बैठक में पूर्व सामाजिक गतिविधियों को लेकर सामूहिक चर्चा की गई,तत्पश्चात चुनाव कार्यक्रम की शुरूआत एवं कार्यकारिणी के चुनाव सम्पन्न हुए,जिसमे सर्वसम्मति से महेन्द्र परमार को अध्यक्ष एवं पूर्व अध्यक्ष प्रदीप परमार को संरक्षक नियुक्त किया गया।इसके साथ ही कार्यकारिणी का विस्तार किया गया,जिसमे संरक्षक प्रदीप परमार व उपाध्यक्ष पद पर प्रवीण परमार,सचिव कमलेश परमार,सहसचिव गोरधन परमार,कोषाध्यक्ष अमृतलाल परमार,सहकोषाध्यक्ष कन्हैयालाल परमार,प्रवक्ता भूपेंद्र परमार,सूचनामंत्री भीमाराम परमार,सह सूचना मंत्री राजेश पी परमार,प्रचार मंत्री शंकरलाल बी परमार,सह प्रचार मंत्री राजेश हिराजी,संगठन मंत्री गोपालराम परमार,वरिष्ठ सलाहकार, कांतिलाल परमार एवं गणेशमल परमार एवं अन्य समाज बन्धुओं को सदस्य नियुक्त किया गया। सभी पदाधिकारीओ ने बैठक मे एकजुट होकर समाज एवं संस्थान के हित मे कार्य करने के साथ पद की शपथ ग्रहण की।
|
प्राचीन शिवालय नामदेव मन्दिर पर होगा 41 वाँ वार्षिकोत्सव 26-03-2025
शाहपुर/मुज़फरनगर/उत्तरप्रदेश(प्रशांत नामदेव)|हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी प्राचीन शिवालय श्री नामदेव मन्दिर का 41 वाँ वार्षिकोत्सव बडे ही हर्षोल्लास के साथ समस्त सनातन धर्मप्रेमी,श्री नामदेव उत्थान समिति के तत्वावधान में मनाया जायेगा।कार्यक्रम की श्रृंखला में 27 मार्च गुरुवार को प्रातः भव्य श्रृंगार,दोपहर 2 बजे महिला संकीर्तन बहन उमा जी द्वारा, दोपहर 3 बजे आकर्षक झांकी व 28 मार्च शुक्रवार को प्रातः 8 बजे हवन,प्रातः 11 बजे ध्वजारोहण,12 बजे बाद भंडारा प्रसादी का आयोजन रखा गया है।नामदेव समाज के प्रधान राधेश्याम जी के सानिध्य में उक्त कार्यक्रम होगा।
|
नामदेव छीपा समाज का रंगतेरस व होली मिलन समारोह कल 25-03-2025
मंदसौर/मध्यप्रदेश(राजेश मेडतवाल)|श्री नामदेव छीपा समाज मंदसौर एवं रंगतेरस गोठ समिति मंदसौर के तत्वावधान में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी रंग तेरस गोठ एवं होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है।कार्यक्रम की श्रृंखला में दिनांक 26-03-2025 बुधवार को महिलाओं का फाग महोत्सव दोपहर 2 बजे,गरबा उत्सव डीजे रात्रि 8 बजे व दिनांक 27-03-2025 गुरुवार को महिलाओं का सेवरा दोपहर 3:00 बजे श्री सत्यनारायण मंदिर सत्यनारायण घाटी खानपुरा से प्रारंभ होगा वसभी समाज बंधुओ का सहभोज गोठ सांय 7 बजे से शुरु होगा।
|
समाज गौरव श्रीमती पंकज सर्वा को बधाई 25-03-2025
नागौर(मोहित टेलर)|श्रीमती डॉक्टर पंकज सर्वा पत्नी श्री डॉक्टर अभिनव जी सर्वा निवासी रिया बड़ी नागौर,पुत्र वधू श्री मोहन लाल जी सर्वा वरिष्ठ नर्सिंग ऑफिसर रिया बड़ी को जय नारायण विश्वविद्यालय जोधपुर से doctorate of philosophy भौतिक विज्ञान की उपाधि (डिग्री) मिलने पर डॉक्टर श्रीमती पंकज सर्वा को सभी समाज बंधुओ, परिवार जनो ने बधाई प्रेषित की।
|
प्रदेश अध्यक्ष पद पर दीपक दर्जी(कौशांबी) मनोनीत 24-03-2025
लखनऊ/उत्तरप्रदेश(प्रेम भैया नामदेव)|अखिल भारतीय दर्जी महा सभा ने प्रदेश अध्यक्ष पद पर दीपक दर्जी(कौशांबी) को मनोनीत किया है।पत्रकार,युवा प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय युवा दर्जी महासभा उत्तर प्रदेश प्रेम भैया नामदेव ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामना प्रेषित की है।
|
नामदेव छीपा जागृति महिला संगठन का होली मिलन समारोह एवं टिफिन पार्टी कार्यक्रम संपन्न 23-03-2025
 इंदौर(संगीता रंजन पंवार)|नामदेव छीपा जागृति महिला संगठन के तत्वाधान में पदाधिकारियों से विचार-विमर्श कर श्रीमती पूजा रोहित गोठानिया की अध्यक्षता में दिनांक 21 मार्च 2025 शुक्रवार को शीतला सप्तमी के दिन नेहरू पार्क में दोपहर 2:00 बजे से होली मिलन समारोह एवं टिफ़िन पार्टी का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत में श्रीमती सुनयना गुजरानिया व श्रीमती मीना तोनगरिया द्वारा सभी महिलाओं का गुलाल से तिलक लगाकर स्वागत किया गया।तत्पश्चात सभी महिलाओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर फाग मनाया और नृत्य कर आनंद लिया।महिलाओं द्वारा कई प्रकार के खेल खेले गए।इसी अवसर पर श्रीमती संगीता रंजन पंवार ने 13 अप्रैल 2025 रविवार को उज्जैन में आयोजित होने वाले युवक युवती परिचय सम्मेलन एवं समाज के प्रथम अमृत महोत्सव के विषय में समस्त मातृशक्ति को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया एवं श्रीमती मीरा गोठानिया,पूजा रोहित गोठानिया,रानी ब्रग,अर्चना कंजोडिया,सुनयना गुजरानिया,मीना तोनगरिया,नीता नामा,मेघा गोठरवाल,गीता गुलगांवा,रेखा ब्रग,मनोरमा आसरमा,फूल जनवासिया,अनीता जाचपूरे,मधु गुजरानिया, आरती नागर,शीतल रायथलिया,शीतल रायवाल,रतना रायवाल व वह अन्य महिलाओं के साथ मिलकर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की।तत्पश्चात सभी महिलाओं ने एक साथ बैठकर मिलजुल कर भोजन किया।समस्त मातृशक्ति ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया।कार्यक्रम के अंत में नामदेव छीपा जागृति महिला संगठन की सचिव श्रीमती अर्चना कंजोडिया द्वारा समस्त मातृशक्ति का कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए आभार व्यक्त किया गया।
|
नामदेव समाज का रंग पंचमी पर होली मिलन समारोह संपन्न 23-03-2025
शिवपुरी/मध्यप्रदेश(रवींद्र नामदेव)|19 मार्च को मां जानकी लवकुश पार्क में आयोजित किया गया।जिसमे सभी समाज भाई बंधुओ ने मिल कर संत नामदेव जी का पूजन किया फूल माला पहना कर गुलाल लगाया और फिर सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर रग पंचमी महोत्सव की शुरुआत कर एक दूसरे को गुलाल लगाकर उड़ाकर समारोह को मनाया और प्रसादी बांट कर खुशियों को बढ़ाया साथ ही सामाजिक एकता को बढ़ाने में मदद करती हैं।इस कार्यक्रम को शिवपुरी की संत नामदेव महाआरती अभियान संघ द्वारा किया गया जिसमे सभी समाज भाई बंधुओ ने हिस्सा लिया और होली मिलन समारोह को सफल बनाया।जिसमे सभी वरिष्ठगणों को सम्मानित किया और नामदेव समाज को नई सोच को जानने के लिए बिचारे का मंथन किया गया।।इस समारोह मेंश्री राम प्रसाद नामदेव जी,श्री सुरेश नामदेव जी,श्री रमेश जी,श्री सुरेश कुमार जी,श्री दीनदयाल जी श्री महेंद्र जी,श्री कृष्ण कुमार जी,श्री रविन्द्र सिंह जी,श्री विजय कुमार जी,श्री विष्णू जी श्री बालेश जी,श्री पंकज जी,श्री आकाश जी,श्री मनोज जी,श्री राजीव जी,श्री उदय कुमार जी
शामिल हुए।
|
श्री वैष्णव नामदेव छीपा समाज इंदौर द्वारा फाग महोत्सव पर अनेक कार्यक्रम आज और कल 21-03-2025
इंदौर(संजय बिरोलिया)|हर साल की भाँति इस साल भी श्री वैष्णव नामदेव छीपा समाज इंदौर द्वारा रंगो के त्योहार होली के पावन पर्व पर फाग महोत्सव एवम् भजन संध्या का आयोजन छोटा बांगडदा रोड स्थित श्री विट्ठल नामदेव मन्दिर पर किया जा रहा है। कार्यक्रम की श्रृंखला में 22 मार्च शनिवार को श्री नामदेव चालीसा,श्री सुंदरकांड पाठ सायं 6 बजे से,23 मार्च रविवार को प्रभु श्रृंगार दर्शन,भजन कीर्तन,महाआरती एवम् भोजन प्रसादी आदि दोपहर 3 बजे से शुरू होंगे।
|
ग्वालियर में नामदेव क्षत्रिय समाज ग्वालियर द्वारा रंगपंचमी महोत्सव को बडे़ ही धूमधाम से मनाया गया 21-03-2025
 ग्वालियर/मध्यप्रदेश(पवन नामदेव)|दिनांक 19 मार्च 2025 दिन बुधवार को नामदेव क्षत्रिय समाज ग्वालियर चंबल संभाग द्वारा नामदेव समाज का होली मिलन समारोह एवं रंगपंचमी समारोह वर्ष-2025 रंगोंत्सव को बडे़ ही हर्षोल्लास से मनाया गया।सर्वप्रथम राधाकृष्ण नामदेव मंदिर पर भगवान श्री राधाकृष्ण एवं मंदिंर की सभी प्रतिमाओं पर एवं संत नामदेव के चित्र पर रगं गुलाल लगाकर प्रसादी भोग लगाया और पुष्पमाला अर्पित कर पूजा-अर्चना की।इस अवसर पर नामदेव समाज ग्वालियर के विभिन्न क्षेत्र लक्ष्मन तलैया,ट्रांसपोर्ट नगर,बहोडापुर,पुरानी छावनी,लश्कर गोरखी नाका,गोल पहाडिया,बायपास,दीनदयाल नगर,पिंटोपार्क,गोले का मंदिर,किलागेट ग्वालियर, कालपी ब्रिज कालोनी, मुरार,कुम्हरपुरा ठाठीपुर आदि जगहों के अलावा बिल्हैटी,पटारा,बामोर,मुरैना,
भिंड,मालनपुर,दतिया,झांसी,सहित अधिकांश समाजसेवियों एवं समितियों ने उपस्थिति दर्ज कराई
एवं समाज की अनेकानेक महिलाओं ने भी बढ़चढकर हिस्सा लिया और एवं एक दुसरे को रंग गुलाल लगाकर उत्सव का आंनद लिया।इस अवसर पर आयोजन में विशेषकर समाजसेवियों ने बैठक ली और नवनिर्मित सामुदायिक भवन को तैयारियां को लेकर बाउंड्री एवं बाकी के निर्माण कार्य हेतू अनेक समाजसेवी ने बढ़ चढकर हिस्सा लिया एवं निर्माण कार्य के लिये 2 लाख तक सहयोग राशि एवं निर्माण सामग्री को एकत्र कर सर्वसम्मति से स्वीकृत किया एवं कई समाज विकास कार्यों का उल्लेख कर समाज कि सर्वसम्मति से ग्वालियर के दिलीप सिंह नामदेव (पावई वाले)को नामदेव क्षत्रिय समाज ग्वालियर का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया इस अवसर पर समाज के समस्त समाजसेवियों ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष दिलीप जी नामदेव को पुष्प माला पहनाकर सामुहिक रुप से शुभकामनाएं दी एवं रंग गुलाल उड़ाकर रंगोंत्सव कार्यक्रम कों ब्रज-धाम होली का माहौल बनाया।समाज कि महिला मंडल समाजसेवियों ने भी फाग गीतों से सजाकर आयोजन को रगंमय बनाया एवं रंग बरसाकर रंग उत्सव कि बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवं कार्यक्रम समापन कर सभी उपस्थित समाजसेवियों ने सहभोज-कार्यक्रम में भोजन प्रसादी प्राप्त कर आंनद लिया।
|
केन्या देश में भी नामदेव समाज के श्री विकास नामदेव द्वारा मनाया गया होली पर्व 21-03-2025
केन्या(आकाश वैद्य नामदेव)|केन्या में मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ एसोसिएशन ऑफ केन्या द्वारा होली का उत्सव बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस रंगारंग समारोह में लगभग 1200 लोगों ने भाग लिया।मिठाइयों और स्वादिष्ट व्यंजनों के बीच रंगों की बौछार ने माहौल को अत्यंत उल्लासपूर्ण और आनंदमय बना दिया।गौरतलब है कि केन्या में मध्यप्रदेश के लगभग 200 निवासी बसे हुए हैं।भारतीय मूल के विकास नामदेव इस एसोसिएशन के सचिव हैं और साथ ही एक प्रतिष्ठित प्रिंटिंग कंपनी के निदेशक भी हैं।
|
इंदौर में नामदेव फैमिली द्वारा पारिवारिक होली उत्सव मनाया गया 20-03-2025
इंदौर/मध्यप्रदेश(आकाश वैद्य नामदेव)|इंदौर में नामदेव फैमिली का पारिवारिक होली उत्सव,मिलन समारोह एवं दाल बाटी सहभोज का आयोजन सामाजिक पारिवारिक जनों के साथ फार्म हाउस पर रखा गया जिसमें परिवार भाव के साथ सभी ने होली उत्सव का आनंद लिया एवं सहभोज के साथ अद्भुत,अनुभूति का सुखद अहसास किया।इस अवसर पर नामदेव समाज इंदौर के आधार स्तंभ डॉ.श्री गजानन-श्रीमती वीणा नामदेव,श्री नरेंद्र लाट साब,श्री किशनलाल जी(अध्यक्ष),श्री राजेंद्र-श्रीमती सपना (हिंडोरिया),श्री अनिल जी नामदेव(गढाकोटा),श्री रविशंकर-श्रीमती संगीता जी,श्री धनराज जी-श्रीमती ममता,श्री सनी-श्रीमती रचना(IIT),श्री प्रकाश-श्रीमती पूजा,श्री कमलेश-श्रीमती अंजली,श्री अजय-श्रीमती पूजा,सभी परिवार सहित उपस्थित रहे।
|
श्रीमती आशा जी डिडवानिया जिला भीलवाड़ा महिला मुख्य संरक्षक मनोनित 20-03-2025
भीलवाड़ा/राजस्थान(मोहित टेलर)|प्रदेश अध्यक्ष निरंजन टेलर के निर्देशानुसार,प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहित टेलर की अनुशंसा पर लीना टेलर महिला जिलाध्यक्ष भीलवाड़ा,ने अपनी जिला कार्यकारणी का विस्तार करते हुए,श्रीमती आशा डिडवानिया पत्नी श्री सुनील जी डिडवानिया निवासी भीलवाड़ा,को जिला भीलवाड़ा की महिला मुख्य संरक्षक मनोनित किया हैं।
|
नामदेव छीपा समाज के परिचय सम्मेलन एवं अमृत महोत्सव में मातृशक्ति की अहम् भागीदारी,महिलाओ को आमंत्रित 20-03-2025
 इंदौर(आशीष नामदेव)|नामदेव छीपा युवा संगठन(परिषद)मध्यप्रदेश के तत्वाधान में 13 अप्रैल 2025 दिन रविवार को उज्जैन में आयोजित होने वाले युवक युवती परिचय सम्मेलन एवं समाज के प्रथम अमृत महोत्सव के आमंत्रण के लिए नामदेव छीपा युवा संगठन(परिषद)मध्यप्रदेश की प्रदेश उपाध्यक्ष रानी धर्मेंद्र जी उज्जैनिया ने इंदौर में महिलाओं को आमंत्रित किया।इस अवसर पर श्रीमती लीला ढवटिया,पंकज जी पीलिया,रंजना जी जाजपुरे,प्रियंका जी नामदेव,संध्या जी आर्य,भावना जी उज्जैनिया,बबीता जी नामदेव,रजनी जी अशर्मा,पिंकी जी तोनगरे,ज्योति जी ढवटिया,रेखा जी ब्रग,अदिति जी नामदेव,सुनीता जी जाजपुरे,किरण जी नामदेव व अन्य महिलाओं से प्रदेश उपाध्यक्ष रानी जी उज्जैनिया से आयोजन की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की।उपस्थित महिलाओं ने संकल्प लिया कि अपने-अपने कुटुंब और रिश्तेदारों को आयोजन के बारे में बताएंगे और ज्यादा से ज्यादा संख्या में युवक युवतियों को परिचय सम्मेलन उज्जैन में भाग लेने हेतु प्रेरित करेंगे।युवा संगठन(परिषद)के प्रदेश अध्यक्ष सचिन जी नामदेव ने धन्यवाद देते हुए फोन पर बताया कि 13 अप्रैल 2025 को उज्जैन में आयोजित होने वाले समाज के प्रथम अमृत महोत्सव और परिचय सम्मेलन में मातृशक्ति की विशेष भागीदारी है।आयोजन स्थल पर रखी गई बच्चों की शैक्षणिक गतिविधियों में भी इंदौर से प्रतिभावान बालक बालिकाओं को भाग लेने हेतु प्रोत्साहित करें।कार्यक्रम अन्नपूर्णा पैलेस गढ़कालिका माता मंदिर के सामने उज्जैन पर होगा।
|
श्री नामदेव छीपा सेवा संस्थान का होली मिलन फागोत्सव कार्यक्रम संपन्न 19-03-2025
बिजयनगर/ब्यावर/राजस्थान(दीपक नागर)|श्री नामदेव छीपा सेवा संस्थान के तत्वावधान में होली स्नेह मिलन एवं फागोत्सव का कार्यक्रम रविवार दिनांक 16 मार्च 2025 को आयोजित हुआ।कार्यक्रम की श्रृंखला में अल्पाहार,मंचाशीन सम्मानित सदस्यों का स्वागत,श्री नामदेव जी महाराज के समक्ष दीप प्रज्वलन,वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान,प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान एवं पारितोषिक वितरण,वर्तमान कार्यकारिणी का प्रतिवेदन एवं सम्मान,संवैधानिक प्रणाली से नवीन कार्यकारिणी का गठन,नवीन कार्यकारिणी का शपथग्रहण एवं स्वागत,पदाधिकारीयों द्वारा उद्बोधन,सामूहिक फागोत्सव एवं होली स्नेह मिलन,सामुहिक भोजन प्रसाद आदि का आयोजन हुआ।
|
संत नामदेव मंदिर इंदौर मंदिर प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ(सप्तम वर्ष) एवं फाग महोत्सव 12 मार्च को हुआ धूमधाम से संपन्न 18-03-2025
 इंदौर(आकाश वैद्य नामदेव)|संत नामदेव मंदिर वर्षगांठ एवं फाग महोत्सव का आयोजन श्री नामदेव एकता विकास मंडल इंदौर द्वारा संत नामदेव मंदिर गांधी पैलेस पर आयोजित हुआ। जहां नामदेव समाज के सामाजिक स्नेहीजनों ने पारस्परिक स्नेह की अक्षय परंपरा को आत्मसात करते हुए हमारे विट्ठल भक्त संत नामदेव जी महाराज के मंदिर प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ महोत्सव एवं फाग उत्सव को आनंद के साथ मनाया और ईश्वर का आशीर्वाद प्राप्त किया।कार्यक्रम की पूर्व संध्या से कर्मठ साथियों ने मंदिर को विशेष रूप से सजाया एवं प्रातः काल प्रभु का स्नान अभिषेक,पूजन अर्चन एवं विशेष आरती की गई एवं भगवान का विशेष श्रृंगार साफे के साथ किया गया आरती पश्चात प्रभु को महाभोग प्रसादी अर्पित की गई।
पूजन अर्चन के पश्चात मंचीय आयोजन में दीप प्रज्वलन के साथ हुई एवं मंदिर के पुजारी श्री रोहित जी शास्त्री,राजेश जी शास्त्री एवं लखन जी बाबा(नामदेव)का स्वागत सम्मान किया गया साथ फाग उत्सव राधा कृष्णा जी के स्वागत आगमन से प्रारंभ हुआ जिसमें नामदेव समाज की ज्योति नामदेव,पूजा नामदेव ने राधा कृष्ण के रूप को धारण किया,फूल एवं गुलाल के साथ फाग उत्सव,अतिथियों का मंच उद्बोधन संपन्न हुआ एवं फाग उत्सव के पश्चात सभी ने सामूहिक रूप से भोजन प्रसाद गृहण किया।कार्यक्रम में अतिथि स्वरूप भाजपा नगर उपाध्यक्ष श्री अशोक जी चौहान चांदु नेता,मंडल अध्यक्ष श्री सतीश जी बैरागी,वार्ड 01 पार्षद श्री महेश जी चौधरी,भूमिदाता श्री बद्री चौहान जी,श्री राजा जी ठाकुर(विशेष कृपा पात्र शिष्य दीदी मां साध्वी ऋतम्भरा जी एवं सहयोगी कैबिनेट मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट जी)मातृ शक्ति परिषद प्रांतीय अध्यक्षा डॉ. प्रियंका सोलंकी,मंत्री कीर्ति दीदी,महानगर मंत्री शुभम वर्मा जी, अंतर्राष्ट्रीय बजरंग दल से प्रेम जी पांचाल,जितेन जी बजरंगी संस्था छवि से श्री आशीष जी सोनी, सोनू जी जायसवाल उपस्थित रहे।नामदेव समाज से अतिथि स्वरूप श्री मुकेश सिंह जी नामदेव(आशीर्वाद ग्रुप एवं प्रदेश उपाध्यक्ष),श्री सुभाष जी वर्मा(जिला अध्यक्ष),श्री रमेश राठिया जी,श्री नामदेव छिपा राज. मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष श्री सुशील भाटी जी,मनोज जी चौहान,सुनील जी नामदेव,समग्र नामदेव परिषद् के अध्यक्ष श्री त्रिलोक जी नाईवाल की गरिमामय उपस्थिति रही।सफल आयोजन एवं सभी सहयोगी जनों का अध्यक्ष श्री किशन लाल जी नामदेव ने आभार व्यक्त किया मंदिर समिति की ओर से श्री नरेंद्र लाट साहब द्वारा सभी को इस उत्सव की बधाई प्रेषित की गई साथ ही कोष प्रबंधन श्री बलराम जी द्वारा नियंत्रित किया गया।मंच संचालन इंजी.आकाश वैद्य नामदेव द्वारा किया गया।
|
नामदेव क्षत्रिय समाज का होली मिलन व रंग पंचमी महोत्सव बुधवार को 17-03-2025
ग्वालियर/मध्यप्रदेश(पवन नामदेव)|हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी होली के रंगबिरंगे पंचदिवसीय पर्व रंगपचंमी व होली मिलन समारोह महोत्सव 19 मार्च बुधवार को लश्कर स्थित राधाकृष्ण नामदेव मन्दिर पर नामदेव क्षत्रिय समाज ग्वालियर चंबल संभाग द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है।
|
स्व.प्रभु दयाल नामदेव जी को पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की 17-03-2025
ललितपुर(उत्तरप्रदेश)|अखिल भारतीय दर्जी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष के पिताजी स्व.प्रभु दयाल नामदेव जी को पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और अन राय की होली पर टीका लगा कर शुभकामनाए दी।पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य एवं समाजसेवी नामदेव समाज अध्यक्ष जिला अध्यक्ष नामदेव समाज के जिला अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी सहित सभी सम्मानित कांग्रेस जन समाज बंधु पत्रकार गण उपस्थित रहे।
|
अखिल भारतीय संत नामदेव क्षत्रिय एकसंघ ने मनाया महिला दिवस 16-03-2025
 शेगाँव/बुलढाणा/पुणे/महाराष्ट्र(खेमराज नामा)|महाराष्ट्र जागतिक महिला दिन के शुभ अवसर शिंपी समाज का(समस्त शिंपी समाज पोट जाती)अखिल भारतीय संत नामदेव क्षत्रिय एकसंघ द्वारा महाराष्ट्र राज्य महिला मंडल के नेतृत्व में पहली बार राज्यस्तरीय महिला दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ शेगांव में मनाया गया।यह कार्यक्रम अग्रसेन भवन में 9 मार्च,रविवार को संपन्न हुआ,जिसमें शिंपी समाज की विभिन्न उपजातियों को एक मंच पर लाने का प्रयास किया गया।इस आयोजन ने समाज की एकता और महिला सशक्तिकरण का एक मजबूत संदेश दिया।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ,जिसे एकसंघ की महिला प्रदेश प्रमुख अध्यक्ष सौ.रेखाताई मुळतकर,संस्थापक अध्यक्ष श्री महेशजी ढवळे,सचिव श्री.रुपेशजी खांडके,संत नामदेव महाराज के १६ वंशज सौ.किशोरीताई नामदास,सौ अनुप्रिता ताई वाकरे,सौ अरुणाताई शोभणे श्री रविंद्रजी शोभणे,श्री.प्रमोदजी मुळतकर और श्री नानासाहेब पाथरकर के हाथों किया गया।इस अवसर पर संत गजानन महाराज और संत नामदेव महाराज की पूजा-अर्चना भी की गई।इस ऐतिहासिक आयोजन में अखिल भारतीय संत नामदेव क्षत्रिय एकसंघ के संस्थापक श्री महेशजी ढवळे,महिला व बाल कल्याण अधिकारी सौ.सारिकाताई मेतकर,शेगांव की सौ.अपर्णा संजय कुटे और सौ.सुषमा लक्ष्मण गोरले जैसी कई गणमान्य हस्तियां उपस्थित थीं।कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य शिंपी समाज की विभिन्न उपजातियों को एक मंच पर लाकर समाज में एकता और सशक्तिकरण को बढ़ावा देना था।कार्यक्रम का प्रास्ताविक भाषण महिला मंडल की अध्यक्ष सौ. रेखाताई मुळतकर ने दिया,जिसमें उन्होंने समाज के संगठन की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि समाज की सभी महिलाओं को एकजुट होकर संगठन की रीढ़ बनना चाहिए ताकि समाज को मजबूती मिले।
संस्थापक अध्यक्ष श्री महेशजी ढवळे ने अपने संबोधन में इस आयोजन को समाज की एकजुटता का प्रतीक बताया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि किसी एक उपजाति तक सीमित न रहते हुए,पूरे शिंपी समाज को एकजुट करने की दिशा में कार्य किया जाएगा।इस आयोजन की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता यह थी कि समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रही 40 महिलाओं को"माता गोणाई नारी सम्मान पुरस्कार"से सम्मानित किया गया।यह पुरस्कार उन महिलाओं को प्रदान किया गया,जिन्होंने सामाजिक,राजनीतिक,सांस्कृतिक,कला,खेल, चिकित्सा,शिक्षा,महिला मंडल,भजन मंडल,बचत गट(सेल्फ-हेल्प ग्रुप)जैसे क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
संत नामदेव महाराज के 16वें वंशज आईसाहेब किशोरीताई नामदास ने इस पुरस्कार समारोह को समाज के इतिहास में एक ऐतिहासिक क्षण करार दिया और आयोजकों की सराहना की।
आयोजन की सफलता और महिला मंडल की भूमिका
कार्यक्रम के आयोजन में सौ.रेखाताई मुळतकर,डॉ.प्रज्ञाताई तल्हार,सौ.बबीता माळवदकर,सौ.संध्याताई बागुल और उनकी पूरी टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।डॉ.रवींद्र शोभणे और सौ.शोभणे ने महिला मंडल की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम समाज की महिलाओं को उनके प्रतिभा प्रदर्शन का एक बेहतरीन मंच प्रदान करता है।कार्यक्रम के सफल संचालन में सौ.स्वप्नाताई धिरडे(अमरावती)और सौ.सरिता पवार ने सूत्रसंचालन किया।वहीं आयोजन की संपूर्ण व्यवस्था की जिम्मेदारी सौ.रेखाताई मुळतकर के परिवार के सदस्यों,उनके पुत्र जतीन प्रमोद मुळतकर और कन्या नमिता नितीन पिहुलकर ने संभाली।सौ.दिपाली मुळतकर,सोनाली मुळतकर,सौ.सुविधा भक्त,सौ.अर्चना देवगिरकर,सौ.शालिनी जोध कार्यक्रम के लिये इनका भी सहयोग मिला।
|
श्रीमती ममता जी टांक जिला जयपुर की कार्यकारी अध्यक्ष मनोनित 16-03-2025
जयपुर(मोहित टेलर)|प्रदेश अध्यक्ष निरंजन टेलर के निर्देशानुसार,प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहित टेलर की अनुसंशा पर मैं दिव्या टांक महिला जिलाध्यक्ष जयपुर ने अपनी जिला कार्यकारणी का विस्तार करते हुए,श्रीमती ममता जी टांक पत्नी श्री सुनील कुमार टांक(नथैया)निवासी जयपुर को जिला जयपुर की कार्यकारी अध्यक्ष मनोनित किया है।जयपुर जिला अध्यक्ष के अनुपस्थित होने की स्थिति में श्रीमती ममता जी टांक नव कार्यकारी अध्यक्ष महिला जिला जयपुर,जयपुर जिले का समस्त कार्यभार संभालेंगी।
|
नामदेव समाज ने खेली फूलों की होली,,,,नामदेव समाज का होली मिलन का कार्यक्रम संपन्न 15-03-2025
 मुजफ्फरनगर/उत्तरप्रदेश(अजय नामदेव)|
दिनांक 12.03.2025 को नामदेव समाज ने फूलों की होली खेलकर होली मिलन का कार्यक्रम आयोजन हुआ।श्री नामदेव जनसेवा मंच के बैनर तले बड़े भव्य रूप,उमंगों के साथ दर्पण बैंकेट हाॅल,लक्ष्मण विहार में मनाया गया।कार्यक्रम संचालन योगेश वर्मा,श्वेता नामदेव द्वारा किया गया। शुभारंभ श्वेता,गुनगुन,कोमल द्वारा गणेश वंदना गायन के साथ किया गया।होली मिलन में महिलाओं की बड़ी भागीदारी रही।महिलाओं एवं बच्चों ने सुन्दर गायन,नृत्य आदि की प्रस्तुति दी।इसका आनंद सभी पुरुष एवं महिलाओं ने उठाया। छोटे-छोटे बच्चों ने नृत्य कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।होली पर्व हिन्दूओं का विशेष महत्वपूर्ण पर्व है।इस पर सभी आपसी भेदभाव मिटाकर आपस में अबीर गुलाल लगाकर गले मिलते हैं एवं एक दूसरे को मिठाई खिलाते हैं।नामदेव समाज के कार्यक्रम में भक्तिमय गीतों के माध्यम से राधा-कृष्ण के मधुर भजनों पर सभी ने नृत्य एवं फूलों की होली का सभी लोगों ने भरपूर आनंद उठाया।हास्य खेलों का भी आयोजन किया गया।कार्यक्रम उपरांत स्वादिष्ट चाट एवं भोजन का आनंद लिया।होली मिलन में मन्नूलाल नामदेव, अजय कुमार,मनोज वर्मा,संजय कुमार बिट्टू,गोपाल सिंहवाल,प्रदीप कुमार,प्रमोद चाट वाले,महेन्द्र कुमार,विजेन्द्र कुमार,देवव्रत नामा,संदीप नामदेव,विजय कुमार टोनी,दीपक कुमार बाॅबी,दिनेश चरथावल,सुशील कुमार अंश,संदीप गिरधरवाल,श्यामलाल गिरधरवाल,घनश्याम बेदी,डॉ सुरेन्द्र,सुखबीर सिंह,रक्षित नामदेव,सुरेन्द्र नामा,राकेश कुमार,देवेन्द्र कुमार,विनय कुमार,अभिषेक,सुधीर,सुभाषचंद्र,अमित गोयल,अजय अग्रवाल,अन्जू नामदेव,वर्षा,दीपाली,सीमा,मन्जू नामदेव, डौली,माहीं,संगीता,पवित्रा देवी,लक्सर से डॉ राजेन्द्र कुमार,मुकेश कुमार आदि सम्मिलित रहे।
|
होली विशेष 14-03-2025
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
माया देवी गोठवाल जिला महिला संगठन मंत्री मनोनित 11-03-2025
भीलवाड़ा/राजस्थान(मोहित टेलर)|प्रदेश अध्यक्ष निरंजन टेलर के निर्देशानुसार,प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहित टेलर की अनुसंशा पर लीना टेलर महिला जिलाध्यक्ष भीलवाड़ा,ने अपनी जिला कार्यकारणी का विस्तार करते हुए,श्रीमती माया देवी गोठवाल पत्नी श्री सतनारायण जी गोठवाल निवासी भीलवाड़ा,को जिला भीलवाड़ा की महिला संगठन मंत्री मनोनित किया हैं।
|
जिला संरक्षक पद पर मनोनीत 11-03-2025
भीलवाड़ा/राजस्थान(मोहित टेलर)|प्रदेश अध्यक्ष निरंजन टेलर के निर्देशानुसार प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहित टेलर की अनुसंशा पर लीना टेलर महिला जिलाध्यक्ष भीलवाड़ा ने अपनी जिला कार्यकारणी का विस्तार करते हुए श्रीमती सीता देवी पत्नी श्री सत्यप्रकाश जी सर्वा और श्रीमती कांता देवी सर्वा पत्नी स्वर्गीय श्री रामदयाल जी सर्वा निवासी भीलवाड़ा,को जिला भीलवाड़ा की महिला संरक्षक मनोनित किया हैं।
|
श्री नामदेव जन सेवा समिति मुजफ्फरनगर का फाल्गुन उत्सव कल 10-03-2025
मुजफ्फरनगर/उत्तरप्रदेश(अजय नामदेव)|श्री नामदेव जन सेवा समिति मुजफ्फरनगर का फाल्गुन उत्सव दिनांक 11.03.2025,सायं 06:00 बजे दर्पण बैंकेट हाॅल,लक्ष्मण विहार,जानसठ रोड़,मुजफ्फरनगर पर मनाया जायेगा।श्री नामदेव जन सेवा समिति,मुजफ्फरनगर द्वारा गत वर्षों की भांति फाल्गुन उत्सव मनाया जा रहा है।जिसमें सभी बच्चों/युवाओं ओर अन्यों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान किया जाएगा।सांस्कृतिक कार्यक्रम में गायन,नृत्य आदि कला का प्रदर्शन किया जाएगा।इस रंगारंग कार्यक्रम में हास्य खेल भी होंगे और चंदन टीके के साथ फूलों की होली भी खेलीं जाएंगी।सेल्फी प्वाइंट के साथ रासलीला विशेष आकर्षण का केन्द्र होगी।
|
श्री नामदेव युवा समिति शामली का फागुन उत्सव कल 09-03-2025
शामली/उत्तरप्रदेश(कैलाशचंद गोत्रा)|श्री नामदेव युवा समिति शामली के तत्वावधान में फागुन महोत्सव के उपलक्ष्य में श्री नामदेव मन्दिर प्रांगण में श्री हरीनाम संकीर्तन का आयोजन कल 10 मार्च सोमवार को 7 बजे किया जा रहा है। कार्यक्रम का आकर्षण मनमोहक झाकिया रहेगी।
|
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने दी श्रद्धांजलि 09-03-2025
ललितपुर(उत्तरप्रदेश)|पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी एवं पूर्व सांसद श्री बृजलाल खबरी का ललितपुर दौरा हुआ और प्रेम भैया नामदेव पत्रकार व प्रदेश महासचिव कांग्रेस एवं प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय युवा दर्जी महासभा के विगत दोनों पिताजी का स्वर्गवास हो गया था उनके निवास गोविंद नगर पहुंचे और स्वर्गीय श्री प्रभु दयाल नामदेव को भावभीनी श्रद्धांजलि दी और परिवार को सांत्वना दी।कार्यकारी जिला अध्यक्ष सुनील जैन खजुरिया के यहां पर पत्रकारों ने प्रेस वार्ता की उपस्थित प्रदेश महासचिव पिछड़ा वर्ग कुलदीप यादव वर्तमान जिला अध्यक्ष राकेश रजक,प्रदेश सचिव बलवंत राजपूत,बहादुर सिंह अहिरवार पीएससी एडवोकेट पूर्व प्रदेश सचिव ओवेश खान,एनएसयूआई जिला अध्यक्ष मोंटी शुक्ला,यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष अंकित यादव,जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग रामभरोंसे कुशवाहा,रामवतार राजपूत सत्येंद्र नामदेव,महेंद्र पनारी संदीप धौलपुरिया,कमल नामदेव,नरेंद्र नामदेव,नामदेव चंदे नामदेव और समाज के लोग व पार्टी के सम्मानित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
|
महिला दिवस विशेष,,,,,, नारी के रूप 08-03-2025
|
|
महिला दिवस विशेष,,सुप्रिया छीपा,,शख्शियत समाज की 07-03-2025
 जय श्री विट्ठल जय श्री नामदेव।
श्रीमती सुप्रिया जी छीपा पत्नी श्री रत्न सिंह काकरवाल (सहायक प्रबंधक विक्रय एडविन बायोटेक)निवासी जयपुर पुत्री स्वर्गीय श्री स्व.कैलाश चंद दोसाया(भीलवाड़ा) एवं श्रीमती नीरू बाला (सरावगी अजमेर) जो कि वर्तमान में सहायक टेलीफोन मॉनिटर के रूप में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम जिला जयपुर में कार्यरत है तथा वर्ष 2014 में जो भारतीय स्काउट गाइड में राज्यपाल अवार्ड से व राजस्थान रोडवेज में उत्कृष्ट कार्यों के लिए जिला कलेक्टर व प्रबंधक निदेशक द्वारा सम्मानित हैं तथा हॉकी में जिनकी टीम राष्ट्रीय स्तर पर उपविजेता व रजत पदक प्राप्तकर्ता रही हैं एवं जो भारतीय मजदूर संघ में सक्रिय हैं।श्री नामदेव क्षत्रिय समाज सीकर व श्री नामदेव राजसेवक समूह NSG द्वारा दिनांक 25.12.24 बुधवार को श्री खाटूश्याम जी मे आयोजित श्री नामदेव राजसेवक सम्मान समारोह की साक्षात् शक्ति स्वरूपा देवी रही हैं।इन्होंने कार्यक्रम के सूत्रपात व संयोजन के साथ ही कार्यक्रम का आलेख रच मंच संचालन भी किया है।कार्यक्रम के सम्पूर्ण आयोजन में इनकी रीढ़ स्तंभ की भूमिका रही हैं।इन्होंने अपनी बहिन श्रीमती भानुप्रिया को भी समाज सेवा हेतु प्रेरित किया जिसका परिणाम यह रहा कि पूरे कार्यक्रम के दौरान इनकी बहिन श्रीमती भानुप्रिया ने सह मंच संचालिका के रूप मे कार्य कर कर्णप्रिय श्लोक व कविताएँ निरंतर प्रस्तुत की।इनके बिना कार्यक्रम असंभव था।श्रीमती सुप्रिया जी श्री नामदेव राजसेवक समूह NSG के महासचिव भी हैं।
|
श्रीमती कल्पना टेलर जिला महासचिव मनोनीत 06-03-2025
भीलवाड़ा/राजस्थान(मोहित टेलर)|अखिल भारतीय दर्जी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष निरंजन टेलर के निर्देशानुसार,प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहित टेलर की अनुसंशा पर लीना टेलर महिला जिलाध्यक्ष भीलवाड़ा ने अपनी जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए,श्रीमती कल्पना टेलर पत्नी श्री सुनील कुमार टेलर निवासी भीलवाड़ा को जिला भीलवाड़ा की महिला सचिव मनोनित किया हैं।
|
श्रीमति कौशल्या भाटिया जिला उपाध्यक्ष मनोनीत 05-03-2025
भीलवाड़ा/राजस्थान(मोहित टेलर)|प्रदेश अध्यक्ष निरंजन टेलर के निर्देशानुसार,प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहित टेलर की अनुसंशा पर लीना टेलर महिला जिलाध्यक्ष भीलवाड़ा ने अपनी जिला कार्यकारणी का विस्तार करते हुए श्रीमती कौशल्या भाटिया(सेवानिवृत व्याख्याता)पत्नी श्री गोविंद कुमार भाटिया निवासी भीलवाड़ा को जिला भीलवाड़ा की महिला उपाध्यक्ष मनोनित किया हैं।
|
श्री नामदेव छीपा समाज का महिला अधिवेशन शनिवार को 04-03-2025
बारा/राजस्थान(धर्मेंद्र नामा)|राजस्थान प्रांतीय श्री नामदेव छीपा समाज महिला महासभा समिति सांगानेर जयपुर के तत्वावधान में महिला दिवस के अवसर पर महिला अधिवेशन 8 मार्च 2025 शनिवार को प्रातः 11:00 बजे शुभम गार्डन झालावाड़ रोड बारां राजस्थान पर आयोजित किया जा रहा है।
श्री नामदेव समाज की सभी प्रबुद्ध एवं चिंतनशील महिला माता बहनों को श्री नामदेव महिला समाज उत्थान के लिए और महिला सशक्तिकरण,सुदृढ़ीकरण एवं आर्थिक सबलीकरण समाज में व्याप्त कुरीतियों पर अपने विचार व्यक्त करने का समय आ गया है जिससे नारी उत्थान में समाज को एक दिशा मिले।
|
नामदेव छीपा समाज की गौरव नीमच की निवासी दिव्यानी गंगवाल का भारतीय बास्केटबॉल टीम में चयन 01-03-2025
नीमच/मध्यप्रदेश(अविनाश जाजपुरा)|नामदेव छीपा समाज की गौरव नीमच की निवासी दिव्यानी पिता सुरेश जी गंगवाल का भारतीय बास्केटबॉल टीम में चयन हुआ।अब वह देश का प्रतिनिधित्व करेगी।आपको बता दे की दिव्यानी की बड़ी बहन आँचल गंगवाल नेवी फोर्स में पायलट है।दिव्यानी को 23 से 26 फरवरी 2025 के लिए तीसरे दक्षिण एशियाई बास्केट बॉल एसोशिएशन महिला चैंपियनशिप क्वालीफायर खेलने के लिए नई दिल्ली में चुना गया।घरेलू टूर्नामेंट में मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ के लिए खेल चुकी हैं।
|
नामदेव समाज के आर्यन परमार ने दो सेमेस्टर में प्रथम स्थान प्राप्त किया 27-02-2025
नई दिल्ली/अहमदाबाद(दिनेश परमार)|नामदेव समाज के आर्यन परमार ने देहली यूनिवर्सिटी के हिन्दू कॉलेज में सायन्स के दो सेमेस्टर का रिज़ल्ट में प्रथम स्थान पर रहा है।आर्यन को भारत सरकार के शिक्षा मंत्री की उपस्थिति में मेडल और मेरिट सर्टिफिकेट मिला है।आर्यन को IIM से मेनेजमेंट में पोस्ट ग्रैजुएशन और (UPSC ) IAS करने की ख्वाहिश है।आर्यन नें CBSC से SSC में 99.5 % और HSC(12) सायन्स में 97 % प्राप्त किया था।
|
नामदेव समाज के REET परीक्षार्थियों के लिए सुविधा 26-02-2025
सीकर/राजस्थान(मनोहर टेलर)|आगामी 27 व 28 फरवरी 2025 को होने वाली REET परीक्षा में दूरदराज से आने वाले समाज के परीक्षार्थियों के लिए रहने व सेंटर तक पहुंचने के लिए मार्गदर्शन की व्यवस्था सन्त श्री नामदेव भवन,महामंदिर रोड,सीकर में की जा रही है।श्री नामदेव क्षत्रिय सभा सीकर के अध्यक्ष सुरेश लुहारिया ने सभी समाज के परिक्षार्थियो से इस सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठाने का निवेदन किया है।
|
महाशिवरात्रि विशेष 26-02-2025
|
यश अबेकस के शिक्षक राजस्थान(कोटा) में शिक्षा महर्षि,शिक्षा ऋषि पुरस्कार से सम्मानित 25-02-2025
कोटा/कोल्हापुर|राजस्थान कोटा में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगी अबेकस के 16 विद्यार्थियों की सफलता में मार्गदर्शन करने वाले सर जो पिछले पन्द्रह वर्षों से शिक्षा सेवा में कार्यरत यश अबेकस के शिक्षक को राजस्थान (कोटा) में पुरस्कार से सम्मानित किया गया।श्रीमती दीपाली सुनील बोंगले मैडम को(शिक्षा महर्षि),शोभा वसंत बोंगले मैडम को(शिक्षा ऋषि),श्री सुनील वसंत बोंगले सर को(शिक्षा ऋषि),यश सुनील बोंगले सर को(शिक्षा ऋषि),वल्लभ प्रकाश बोंगले सर को (शिक्षा ऋषि) पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
|
उठावना संदेश 24-02-2025
इंदौर(संजय बिलोरिया)|स्व.सिंघाराम जी नामदेव की धर्मपत्नी एवं बाबूलालजी,स्व.लक्ष्मीनारायणजी,स्व.नंदकिशोर जी की भाभी एवं स्व.राजेंद्रजी भाई कमल नामदेव की पूज्य माताजी व चंदन,राहुल,चेतन,विपुल की दादीजी लक्ष्मीबाई नामदेव(सोनकच्छ वाले)का स्वर्गवास दिनांक 23-02-2025 रविवार को हो गया है,जिनका उठावना दिनांक 25 फरवरी 2025 मंगलवार को शाम 5:00 बजे निज निवास श्री निकेतन रिंगनोदिया चौराहा उज्जैन रोड,इंदौर पर रखा गया है।शोकाकुल कमल किशोर नामदेव एवं जेठानिया परिवार,इंदौर
|
खंडहर की आत्मा 23-02-2025
|
शोक संदेश 21-02-2025
भीलवाड़ा/राजस्थान(शिव प्रकाश छीपा)|अत्यंत दुख के साथ सुचित करना पड़ रहा हैं कि किशन जी मिलकरा की पुत्र वधु,नंदकिशोर जी,महेंद्र जी के छोटे भाई की पत्नी,शिवाय की माताश्री तथा विष्णु प्रकाश जी की धर्मपत्नी श्रीमती स्नेहा मिलकरा का आकस्मिक निधन दिनांक 21/2/2025 को शाम 5 बजे हो गया हैं।उनकी अंतिम यात्रा दिनांक 22/2/2025 को प्रातः 9 बजे निवास स्थान सरदार नगर से मोक्ष धाम तक रवाना होगी।
शोकाकुल
समस्त मिलकरा परिवार
सरदार नगर
तहसील बनेडा जिला भीलवाड़ा|
|
निज भाषा हिंदी 21-02-2025
|
शोक संदेश 21-02-2025
इंदौर(संजय बिलोरिया)|अत्यंत दुख के साथ सूचित किया जाता है स्व.श्री विट्ठलदास जी बघेरवाल के सुपुत्र मुकेश,नरेश,स्व. श्री संतोष के बड़े भाई एवं (मनोहर बंदीवाल,विजय बंदीवाल,सुन्दर बंदीवाल के जीजाजी)हर्ष के पूज्य पिताजी श्री महेश जी बघेरवाल का स्वर्गवास आज दिनांक 21-02-2025 को हो गया है।जिनकी अंतिम यात्रा शाम 4 बजे निज निवास- 381-A पंचवटी कालोनी,देवास नाका से सयाजी मुक्तिधाम जावेगी।
|
|
शोक समाचार 20-02-2025
इंदौर(संजय बिलोरिया)|दुःख के साथ सुचित किया जाता है स्व.श्री गणेशलाल जी बड़ोदिया इनके सुपुत्र एवं राम जी व श्याम जी के पूज्य पिताजी,रक्षित,सागर,दर्शन,समर्थ के दादाजी श्री माणिकलाल जी बड़ोदिया का दिनांक 19/ 02/2025 बुधवार को स्वर्गवास हो गया है जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 20/02/2025 गुरूवार दोपहर 2 बजे निज निवास नंदबाग कॉलोनी सेक्टर–D 17No.गली रणजीत धाम के सामने से कुम्हार खाड़ी मुक्तिधाम जाएगी।
|
श्री नामदेव युवा संगठन पुणे के तत्वाधान में धूमधाम से मनाया बसंत पंचमी महोत्सव 19-02-2025
 पुणे/महाराष्ट्र(अशोक परमार)|श्री नामदेव युवा संगठन पुणे के सानिध्य में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बसंत पंचमी महोत्सव कार्यक्रम पुणे श्री दसा श्रीमाली धर्मशाला गुरुवार पेठ फूलवाला चौक में आयोजित किया गया जिसमें सर्वप्रथम श्री गणेश,मां सरस्वती,विट्ठल भगवान एवं संत शिरोमणि नामदेव जी महाराज के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। तत्पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत में भगवान के पुष्प हार महा आरती बाल भोग प्रसाद एवं हल्दी कुमकुम तस्वीर स्थापना के चढ़ावे की बोली के लाभ लेने वाले भाग्यशालियों द्वारा लिया गया।नामदेव युवा संगठन पुणे के 10 वर्ष पूर्ण होने पर पुणे समाज द्वारा संत नामदेव जी की प्रतिमा रथ में विराजित विठल,विठल, विठला,... के उद्घोष द्वारा वरघोड़ा निकाला गया जिसमें पुणे एवं पुणे के बाहर के लोगों ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया।सभी समाज बंधुओ के लिए संगठन द्वारा महाप्रसादी की व्यवस्था की गई जिसमें सभी समाज बंधुओ ने शांतिपूर्ण भोजन ग्रहण किया एवं भोजन झूठा ना छोड़ने का संदेश भी दिया।बसंत पंचमी कार्यक्रम के आयोजन में महाप्रसादी के लाभार्थी,हॉल का चढ़ावा एवं रथ,भजन संध्या,हार फूल,महाआरती,पारितोषिक वितरण,डेकोरेशन,सम्मान सत्कार,फोटोग्राफी,हल्दी कुमकुम,जाजम ढालने,गुलाल, पालकी में चाय नाश्ता,बैंड ढोल की व्यवस्था,बाल भोग,तस्वीर स्थापना,चाय नाश्ता,जल पानी, समर ढोलने,साफा,फ्लेक्स बोर्ड, तिलक के लाभार्थी,सोमेरा, व्यवस्था के लाभ लेने वाले सभी लाभार्थियों भामाशाहों का फूल माला एवं साफा पहना के सम्मान किया गया।संगठन द्वारा प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया और इन सम्मान को पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे पर दिखी खुशी की झलक एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत बेटियों का सम्मान सत्कार किया गया।बसंत पंचमी महोत्सव में बाहर से आए मेहमानों का हार फूल पहनकर संगठन द्वारा सम्मानित किया गया एवं संगठन के 10 वर्ष पूर्ण होने पर मुख्य अतिथि में पुणे कस्बा पेट के बीजेपी से आमदार हेमंत भाऊ रासने भी बसंत पंचमी महोत्सव में उपस्थित रहे।जिन्होंने समाज बंधुओ को संबोधित किया एवं सभी समाज बंधुओ का उनके जितने पर आभार जताया एवं हमेशा नामदेव छीपा समाज बंधुओ साथ देने का वादा भी किया।बसंत पंचमी महोत्सव में आए सभी बच्चों को संगठन द्वारा गिफ्ट वितरण किए गए एवं भक्ति भाव से विट्ठल नामदेव जी के जयकारे के साथ महाआरती की गई जिसमें सभी समाज बंधुओ ने लाभ लिया।महोत्सव में आए सभी समाज बंधुओ द्वारा आम सभा की गई जिसमें समाज का हिसाब किताब रखा गया एवं समाज के खुद की जगह के बारे में वार्तालाप हुई जिसे जल्द ही लेने की सभी समाज बंधुओ ने इच्छा जताई।महिला मंडल द्वारा गरबा रास रखा गया जिसमें सभी महिलाओं एवं बच्चों ने भाग लिया।बसंत पंचमी कार्यक्रम में संत नामदेव जी विट्ठल भक्तों एवं नामदेव छीपा समाज के काफी संख्या में माता बहनों भाइयों एवं बच्चों ने भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी ने सहयोग किया कार्यक्रम के सफल आयोजन में सहयोग देने वाले सभी कार्यकर्ताओं एवं सदस्यों पदाधिकारी एवं भामाशाहओ का श्री नामदेव युवा संगठन द्वारा आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।इसके साथ ही नामदेव युवा संगठन पुणे के अध्यक्ष गोपाल परमार,उपाध्यक्ष जयंतीलाल चौहान,कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार गहलोत,सहकोषाध्यक्ष रुपाराम राठौर,सचिव अशोक कुमार परमार,सहसचिव महेंद्र कुमार परमार,प्रचार मंत्री राजेंद्र कुमार परमार,संगठन मंत्री हजारीमल राठौड़,व्यवस्था प्रमुख प्रवीण कुमार परारिया,प्रचार मंत्री रमेश कुमार परमार,प्रचार मंत्री नारायणलाल गहलोत,संरक्षक इंद्रमल चौहान,नारायण लाल परारिया,रमेश कुमार चौहान सभी कार्यकारिणी सदस्य महोत्सव में उपस्थित रहे।
|
|
श्रीमती छगनी देवी छीपा का निधन 18-02-2025
जालौर/राजस्थान(किशोर कुमार)।अत्यंत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि हमारे माताजी श्रीमती छगनी देवी पति स्व.रुपाजी छीपा का स्वर्गवास दिनांक 18/02/2025 मंगलवार को हुआ है तथा अंतिम संस्कार 19/02/2025 को बुधवार सुबह 11 बजे रखा है।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।
शोकाकुल परिवार
समस्त परिहारिया परिवार
-:निवास:-
सुरेश कुमार s/o रुपाजी
किशोर कुमार परिहारिया
गाव हरजी तहसील आहोर जिला (जालोर)
|
मुकेश कविवर केशव सुरेश रुनवाल, जोधपुर(राज.) की कलम से 18-02-2025
|
|